कैंट रेलवे स्टेशन पर लटकते केबल यात्रियों के लिए खतरा बन सकते हैं। तीसरे फुट ओवरब्रिज के लिए प्लेटफार्म नंबर एक से नौ तक काम चल रहा है। प्लेटफार्म नंबर छह पर इसके लिए शेड हटा दिया गया, लेकिन केबल व्यवस्थित नहीं किया गया है। सोलर पैनल, रेल-टेल, एलईडी स्क्रीन व बिजली के केबल लटक रहे हैं।प्लेटफार्म नंबर छह पर लटकते छोड़े गये केबल में फंसकर गुरुवार रात गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस के यात्री गिरते-गिरते बसे। लटकते तार से बचकर किसी तरह यात्री वहां से गुजर रहे हैं। बताया जा रहा है कि एफओबी के लिए काम करा रही एजेंसी के कर्मचारियों ने गुरुवार को ही शेड हटाया था। तार उसी तरह छोड़ दिया गया। रात में यात्रियों को परेशानी हुई। दिन में भी यही हाल रहा। प्लेटफार्म नंबर छह पर आने वाली ट्रेनों के यात्री लटकते केबलों से बच-बचाकर ट्रेनों में बैठते रहे। इस दौरान यहां से रेल कर्मचारी व आरपीएफ के लोग भी गुजरते रहे लेकिन इसका संज्ञान किसी ने नहीं लिया।
शेड हटाया, छोड़ दिया लटकता केबल
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know