नौपेड़वा (जौनपुर): बक्शा थाना पुलिस ने अपने एक वर्षीय पुत्र की गला रेतकर नृशंस हत्या करने की आरोपित मां का रविवार को चालान कर दिया गया। अदालत ने उसे न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया। पंचनामा की कार्रवाई के लिए ग्राम प्रधान के साथ थाने पहुंचा मृत मासूम का पिता वंशराज गौतम थाने में ही फूट-फूटकर रोने लगा। बार-बार वह एक ही बात कह रहा था कि उसकी पत्नी आरती ने अपने कलेजे के टुकड़े का ही क्यों बेरहमी से कत्ल कर दिया, वह खुद नहीं समझ पा रहा है।
वंशराज गौतम ने बताया कि आरती पुत्र शिवा को गोद में लेकर घर से निकली तो समीप खड़ी चार वर्षीय पुत्री महिमा को भी साथ लेकर जाना चाहती थी, लेकिन वह तैयार नहीं हुई। उधर, मासूम की नृशंस हत्या की चर्चा दूसरे दिन भी गांव-जवार में हर किसी की जुबान पर रही। हर कोई एक ही बात कह रहा है कि पति से मामूली विवाद को लेकर ऐसा जघन्य वारदात कर बैठने वाली आरती का दिल क्यों नहीं पसीजा। जेल जाने से पूर्व थाने पर बैठी आरती लगातार रोये जा रही थी। महिला सिपाही उसे शांत करने में लगी रहीं। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि बशारतपुर गांव निवासी वंशराज गौतम की पत्नी आरती ने शनिवार को पारिवारिक विवाद से क्षुब्ध होकर अपने मासूम बेटे शिवा की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी थी। पोस्टमार्टम के बाद स्वजनों ने शिवा का शव गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know