उतरौला (बलरामपुर) शनिवार को तहसील सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित की गई। परन्तु डीएम व एसपी के बाढ़ प्रभावित गांवों के भ्रमण के चलते समाधान दिवस की अध्यक्षता उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव व सीओ व उदयराज सिंह ने की। समाधान दिवस पर कुल 53 मामले प्रस्तुत हुए जिनमें से राजस्व से संबंधित 5मामले का निस्तारण मौके पर कर दिया गया।
       सिसहना निवासी राम आसरे ने कब्रिस्तान की भूमि गाटा संख्या 708 को नहर विभाग द्वारा नहर में सम्मिलित किए जाने का आरोप लगाते हुए विभाग से मुवायजा दिलाने की मांग की है। मटियरिया गांव के बाशिंदों ने बलरामपुर-भड़रिया तटबंध में जगह जगह छूटे रिक्त स्थानों का निर्माण कराने तथा पूर्व में बांध निर्माण में मुवायजा दिलाये जाने व गांव को कटान से बचाये जाने की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि पहले से बने अर्ध निर्मित बांध है जिसके कारण बरसात के दिनों में पूरा सीवान जलमग्न हो जाता है।नदी में आये‌ बाढ़ के कारण  सैकड़ों बीघा फसल पानी में डूब गया है।ऐसी हालात में आजीविका के लाले पड़ गए।ग्राम वासियों ने सहायता की मांग की है। इस मौके पर ग्राम प्रधान हरीराम, जगराम, अशोक कुमार,माधव शरण श्रीवास्तव,राम दुलारे,छेदी राम, विनोद, जीतेन्द्र कुमार,इन्द्रजीत वर्मा, मोहम्मद नसीम, बाबूलाल वर्मा समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे। समाधान दिवस पर कुल 53 मामले आए जिनमें से 5मामले का निस्तारण मौके पर किया गया शेष मामलों के निस्तारण हेतु स्थलीय निरीक्षण के उपरांत निस्तारित करने का निर्देश मातहतों को दिया गया।इस दौरान पीडीओ  अनिल कुमार सिंह,उप कृषि निदेशक प्रभाकर सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी एम पी सिंह, सीएमओ ए के सिंह,डीपी आर ओ निलेश कुमार सिंह, बीएस‌ए राम चन्दर, एसडीओ विद्युत प्रशांत शेखर श्रीवास्तव,डीपीओ राजेंद्र कुमार,ईओ अवधेश कुमार वर्मा, तहसीलदार नरेंद्र राम, राजस्व निरीक्षक रूदल प्रसाद समेत अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
असगर अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने