सुरेन्द्र शर्मा

अम्बेडकरनगर:- पूर्वांचल में पिछड़ों व निषाद समुदाय कर उत्थान के लिए जमीनी स्तर पर संघर्ष करने वाले समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता भीम निषाद ने कटेहरी विधान सभा क्षेत्र से अपनी मज़बूत दावेदारी पेश किया है। मूल रूप से जलालपुर विधान सभा क्षेत्र के रफीगंज निवासी भीम निषाद आरक्षण पाव संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष हैं और उन्होंने 2012 में जलालपुर विधान सभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़कर लगभग 30 हज़ार मत प्राप्त किया था। बताते चलेंकि 2014 के लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा ने अम्बेडकरनगर से उन्हें अपना प्रत्याशी लगभग तय कर लिया था जिसका समाचार भी प्रमुख चैनलों पर चलने लगा था परंतु अंतिम क्षणों में उनका टिकट कट गया था। श्री निषाद शाहगंज विधान सभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के बैनर पर भी विधान सभा का चुनाव लड़ चुके हैं। श्री निषाद काफी समय से समाजवादी पार्टी में रहकर पूरे पूर्वांचल में पिछड़ों व निषाद समुदाय को एक जुट करने में लगे हुए हैं।

अपने सामाजिक कार्यों से सदैव चर्चा में रहे वाले भीम निषाद द्वारा कटका बाजार में एक किमी लंबी सड़क अपने धन से बनवा कर खूब वाहवाही बटोरी थी तथा पूर्वांचल के ग्रामीण क्षेत्रों में 50 से अधिक हैंडपंप लगवा कर लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के मिशन में लगे हुए हैं। विगत दिनों कोरोना महामारी के दौरान श्री निषाद द्वारा 3200 से अधिक परिवारों को डालडा घी वितरित की गई थी तथा रापतपुर निसजाद बस्ती में पांच लाख रुपये से अधिक का रसद व कपड़ा वितरित किया गया था जिसकी क्षेत्र में खूब सराहना हो रही थी। विगत वर्षों में धर्म स्थलीय बाबा गोविंद साहब क्षेत्र में हुई भीषण अग्नि कांड के दौरान भी श्री निषाद ने बढ़चढ़ कर पीड़ितों की मदद किया था।
श्री निषाद वीर एकलव्य सेना के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रह चुके हैं तथा पूर्वांचल क्षेत्र में पिछड़ों व निषादों के कद्दावर रहनुमा माने जाते हैं और उन्होंने आगामी विधान सभा चुनाव के लिए कटेहरी से अपनी मज़बूत दावेदारी समाजवादी पार्टी से पेश किया है हालांकि क्षेत्र में चर्चा चल रही है कि पिछड़ों व निषादों के मसीहा बन चुके श्री निषाद जलालपुर विधान सभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ सकते हैं हालांकि उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल पर अंतिम फैसला छोड़ दिया है।
बहरहाल पूर्वांचल के कद्दावर सपा नेता तथा पिछड़ों व निषाद समुदाय के कद्दावर रहनुमा भरम निषाद के कटेहरी व जलालपुर क्षेत्र से चुनाव लड़ने की क्षेत्र में चर्चाएं तेज़ हो गई है जिसका पार्टी के काफी नेताओं द्वारा स्वागत भी किया जा रहा है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने