*कालेज मैनेजमेंट ने अबू आसिम आजमी के राजनैतिक बयान का किया खण्डन*
बहराइच।मुसलमानो मे फैली समाज वादी पार्टी की नाराजगी को दूर करने के लिए इस बार विधानसभा चुनाव से पहले आजम खान की जगह महाराष्ट्र के विधायक व सपा नेता को लगाया गया है।उसी के तहत सपा नेता अबू आसिम आजमी अपने दो दिवसीय दौरे पर श्रावस्ती व बहराइच आए और लगभग आधा दर्जन कार्यक्रम मे भाग लिया।
शहर मे स्थित सर सैयद गर्ल्स इन्टर कालेज मे आज कालेज के मैनेजर तेजे खान ने सपा से सदर विधानसभा से टिकट लेने की लालच मे इस्तकबालिया प्रोग्राम आयोजित किया।कई घन्टे देर से पहुंचने के बाद उन्होंने चुनावी सभा की तरह अपना भाषण दिया।इस अवसर पर उन्होंने कालेज मे शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा न करने से कालेज मैनेजमेंट नाराज हुआ और उसने एक पर्चा भी उनके पास भेजा लेकिन उन्हे सिर्फ चुनाव दिख रहा था।फिर उन्हे रोका गया और कालेज मे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने से साफ मना किया गया। पत्रकारो के अनुरोध पर उन्हे कालेज के गेट पर पीसी करना पड़ा।इस कार्यक्रम के दौरान कालेज मैनेजमेंट के अलावा मौजूदा कई लोगो ने उनके राजनैतिक वक्तव्य पर अपनी नाराजगी व्यक्त की।इसके अलावा प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा ए आर खान ने भी खण्डन करते हुए कहा कि उन्हे स्वागत के लिए और लाईब्रेरी के उदघाटन के लिए मैनेजर द्वारा बुलाया गया था।ना कि चुनावी चर्चा के लिए।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know