दिनांक-23.08.2021 को समय करीब 02:30 बजे सुबह गस्तकरते हुए रामगढ़ के तरफ जा रहे थे कि ग्राम भुजगी के पासजरिए मुखबिर सूचना मिली कि एक डीसीएम ट्रक बगैर नम्बरप्लेट की जिसका चेचिस नं0-MC2EBJRCOMB477664 वइन्जन नं0-E446CDMB013193 फुलवरिया की तरफ सेअवैध गांजा लेकर आ रहे हैं । डीसीएम के आगे एकमोटरसाइकिल नं0-UP 50 M 1518 पर एक व्यक्ति रैकी करते हुए चल रहा है। इस सूचना पर हम पुलिस वाले रामगढ़ बार्डर के पास पहुँचकर इन्तजार करने लगे। कुछ देर बाद मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति आया जिसको रोककर पूछताछ की जा रही थी कि उसी समय डीसीएम ट्रक आ गयी जिसको रोकवाया गया, तथा उसमें बैठे 02 नफर अभियुक्त को गांजे के साथ गिरफ्तार किया गया। मय गिरफ्तार शुदा 03 नफर अभियुक्त 01. बाबूराम पुत्र रामनयन मौर्या निवासी मुत्तकल्लीपुर थाना पवई जनपदआजमगढ़, 02. विजय कुमार पुत्र रामबहाल मिश्रा निवासी ग्रामअम्बरपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर, 03. उमाकान्तदूबे उर्फ बजरंगी पुत्र दशरथ दूबे निवासी ग्राम सरैया थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर के मय बरामद शुदा 100 किलो 500 ग्राम गांजा नाजायज सील सर्व मोहर मय नमूना मोहर व एक अदद वाहन डी.सी.एम व एक अदद मोटरसाइकिल मय गिरफ्तार किया गया। फर्द के आधार पर थाना जैतपुर में मु0अ0सं0 151/2021 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट घटनास्थल रामगढ़ बैरियर पर दिनांक घटना 23.08.2021 समय 02.30 बजे, नांक सूचना 23.08.2021 समय 04.00 बजे पंजीकृत हुआ।बरामद शुदा गांजे की कीमत लगभग 12 लाख रूपये है।*विवरण गिरफ्तार अभियुक्तगण-* 01. बाबूराम पुत्र रामनयनमौर्या निवासी मुत्तकल्लीपुर थाना पवई जनपद आजमगढ़ 02.विजय कुमार पुत्र रामबहाल मिश्रा निवासी ग्राम अम्बरपुर थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर 03. उमाकान्त दूबे उर्फ बजरंगी पुत्र दशरथ दूबे निवासी ग्राम सरैया थाना जैतपुर जनपद अम्बेडकरनगर *(रैकी व्यक्ति)* *विवरण बरामदगी-* 01- 100 किलो 500 ग्राम गांजा नाजायज कीमत लगभग 12 लाख रूपये, 02- एक अदद डीसीएम ट्रक चेचिस नं0-MC2EBJRCOMB477664 व इन्जन नं0-E446CDMB013193 03- एक अदद मोटरसाइकिल नं0-UP 50 M 1518 *गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम- (थाना जैतपुर)*01. थानाध्यक्ष श्री जय प्रकाश सिंह 02. उ0नि0 श्री प्रदीपकुमार सिंह 03. हे0का0 राजेश यादव 04. का0 प्रमोद कुमार05. का0 ओमेन्द्र पटेल 06. का0 हर्षित शुक्ला
भारी मात्रा में गांजे की पकड़ी खेप,तीन तस्कर चढ़े पुलिस के हत्थे जनपद अम्बेडकरनगर थाना जैतपुर पुलिस टीम द्वारा
सुरेन्द्र शर्मा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know