बनारस में गंगा अब लाल निशान की ओर बढ़ने लगी हैं। चेतावनी बिंदु के पार करते ही शहर से लेकर गांव तक की बस्तियों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है। ग्रामीण इलाकों में तो कई जगह फसलों के जलमग्न होने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें गहरी हो गई हैं। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार गंगा का जलस्तर रात आठ बजे 70.70 मीटर दर्ज किया गया। गंगा में तीन सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ाव हो रहा है।
बलिया में गंगा आधा सेमी प्रति घंटे की दर से बढ़ रही है। शनिवार को जलस्तर 59.180 मीटर रिकार्ड किया गया, जबकि खतरा बिंदु 57.615 मीटर है। टोंस और मंगई नदी भी उफान पर हैं। रामगढ़ के कई गांवों में पानी घुसने से लोग सुरक्षित स्थानों पर जाने लगे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know