*मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत पयागपुर पुलिस द्वारा पयागपुर कस्बे में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन,कर महिलाओं को किया गया जागरूक-
आज दिनांक 28.08.2021 को बहराइच पुलिस द्वारा मिशन अपराजिता की पहल को लेकर चलाए जा रहे अभियान की अगली कड़ी में थाना पयागपुर पुलिस द्वारा ग्राम पयागपुर में मिशन शक्ति कक्ष का उद्घाटन पयागपुर थानाध्यक्ष एवं पयागपुर पुलिस टीम तथा जिला पंचायत सदस्य राम जनक सिंह एवं ग्राम के संभ्रांत नागरिकों की मौजूदगी में किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान थानाध्यक्ष पयागपुर व बीट की महिला बीट आरक्षी प्रिया पांडे, हिमांशी गुप्ता व मोनीषा द्विवेदी द्वारा गांव की महिलाओं को जागरूक करते हुए सुरक्षा स्वावलंबन व सम्मान, को कायम रखने ,महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधो जैसे घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न आदि विषयों के बारे में विशेष जानकारी प्रदान की गई , साथ ही साथ महिलाओं को पूर्ण सुरक्षा का वादा देते हुए सरकार द्वारा महिलाओं हेतु प्रचलित योजनाओं से भी अवगत कराया । इस कार्यक्रम से ग्राम की महिलाओं में पुलिस के प्रति एक सकारात्मक एवं सहयोगात्मक भावना जागृत हुई l
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know