*अयोध्या।*

*आज से मणि पर्वत मेला शुरू ।श्रद्धालुओं से खाली कराई गई राम की नगरी।*
देर रात प्रशासन ने मंदिरों से की अपील।बाहर से आए श्रद्धालुओं को समझा-बुझाकर प्रशासन ने भेजा वापस।कोरोना की तीसरी लहर को ध्यान में रखते हुए सावन मेले में बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने लिया निर्णय। सामूहिक सरयू स्नान पर भी लगाई गई पाबंदी।अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को देना होगा नेगेटिव कोरोना की लेटेस्ट रिपोर्ट। मंदिरों में निभाई जाएगी परंपरा।मंदिर प्रशासन मंदिर परिसर में ही भगवान को कराएंगे झूलोत्सव का आनंद। मणि पर्वत का प्राचीन मेला आज। अयोध्या के सभी प्रमुख मंदिरों के विग्रह जाते हैं मणि पर्वत।मणि पर्वत पर भगवान के विग्रह को झुलाया जाता है झूला।इस बार कोविड-19 देखते हुए नहीं जाएंगे अयोध्या के मंदिरों के विग्रह मणि पर्वत।नहीं लगेगी मणि पर्वत पर दुकाने। आज से शुरू होगा सावन झूला मेला।नगर के सभी मंदिरों में पड़ेंगे झूले भगवान झूलनोत्सव का लेंगे आनंद। सावन भर चलेगा उत्सव। कोविड-19 के काल मे 2 साल से मेलों पर लगी है पाबंदी। इस वर्ष भी अयोध्या में श्रद्धालुओं को नहीं दिया जा रहा है प्रवेश।------++++संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर+++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने