बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सर्वांगीण विकास पर ध्यान दें शिक्षक : डीएम*
बहराइच। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों मिशन प्रेरणा, आपरेशन कायाकल्प, मध्यान्ह भोजन योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा हेतु जिलाधिकारी डॉ दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी डॉ चन्द्र द्वारा गुणवत्ता पूर्ण व नियमित मोहल्ला कक्षाओं के संचालन हेतु सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये गये। साथ ही विद्यालयों की नियमित निरीक्षण के लिए भी टास्क फोर्स के सदस्यों को निर्देश दिये गये। बैठक के दौरान सीडीओ द्वारा विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत कराये जा रहे कार्यों के प्रगति की समीक्षा करते हुए विद्यालयों में अवस्थापना सुविधाओं के विकास के लिए विकास व बेसिक शिक्षा विभाग के समन्वय पर बल दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बच्चों के शारीरिक, मानसिक व सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षकों को कृतसंकल्प रहकर कार्य करने के लिए निर्देश दिये गये। बीएसए द्वारा मिशन प्रेरणा व मध्यान्ह भोजन योजना के प्रगति के सम्बन्ध में जानकार।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know