अम्बेडकरनगर जिले मे बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान अंबेडकर नगर द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के प्रति जागरूक करने के लिए चलाए जा रहे। शिविर योजना के तहत विकासखंड कटेहरी के ग्राम पंचायत भरथुआ में दस दिवसीय नि:शुल्क प्रक्षिक्षण शिविर आयोजित की गई। प्रशिक्षण के पहले दिन आयोजक कुसुम वर्मा की मौजूदगी में ट्रेनर अमन फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन शिवकुमार द्वारा परीक्षार्थियों को अचार,पापड़ व मशाला पाऊडर व अन्य निर्माण एवं रख रखाव के लिए युवाओं को प्रशिक्षित किया गया । और प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं को बांस का अचार बनाने के तरीके बताये गये। जिससे युवक/युवती ने सहभागिता निभाई।और स्वयं को स्वरोजगार के तहत रोजगार के माध्यम से भविष्य तय करने की इच्छा जाहिर की हैं। वही तीसरे दिन गुरुवार को उक्त स्थान पर 30 लोगों को सेब का जैम बनवाया गया। और चौथे दिन ट्रेनर अमन फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन शिवकुमार द्वारा सभी लाभार्थियों को सूरन व मशरूम के अचार बनाने के तरीके व साफ सफाई एवं मार्केटिंग पर प्रशिक्षित किया गया। इस मौके पर प्रशिक्षण लाभार्थी काजल सिन्हा ,अंजना वर्मा, कंचन तिवारी, अनुराधा वर्मा, नीता देवी, पूनम चौबे ,विमलेश, श्रीदेवी, सरोज वर्मा, रीता प्रजापति, शास्त्री, दुर्गावती, अनीता, भानमती ,शीला, उर्मिला, निर्मला ,मंजू ,अंजू, सुनीता, कमलेश, रंभा, रिजवाना, रुखसाना, तारा देवी, सरोज, इंद्रावती, विनीता वर्मा आदि परीक्षार्थी मौजूद रहे।
बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान के द्वारा बेरोजगार युवक-युवतियों को दस दिवसीय नि:शुल्क प्रक्षिक्षण आयोजित कि गई शिविर
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know