बनारस में गंगा का जलस्तर चेतावनी बिंदु पार कर गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे गंगा का जलस्तर 70.42 मीटर पहुंच गया जो खतरे के निशान से महज 84 सेंटीमीटर नीचे है। इधर, पूर्वांचल के बलिया जिले में  गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वहीं गाजीपुर, जौनपुर और मिर्जापुर जिले में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान के बेहद करीब है। मौजूदा स्थिति को देखते हुए प्रशासन महकमा अलर्ट मोड में आ गया है। 

गंगा के जलस्तर में तीन  सेंटीमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से बढ़ोत्तरी हो रही है। इधर, गंगा का जलस्तर बढ़ने से वरुणा में पलट प्रवाह हो गया है। इससे निचले इलाकों में रहने वाले लोगों ने अब पलायन शुरू कर दिया है। शुक्रवार सुबह से ही वरुणा पार इलाके में गंगा के पलट प्रवाह के कारण खलबली मची थी। पुलकोहना से नक्खीघाट के बीच दर्जनों की संख्या में मकान पानी से घिर गए हैं। खतरे को देखते हुए पलायन जारी है। बीते 48 घंटों में गंगा में करीब तीन मीटर का बढ़ाव दर्ज किया गया।


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने