*समाजवादी महिला सभा द्वारा आयोजित हुई बैठक।*
बहराइच।समाजवादी महिला सभा उत्तर प्रदेश की मा० प्रदेश अध्यक्ष पूर्व एमएलसी श्रीमती लीलावती कुशवाहा व समाजवादी महिला सभा जिलाध्यक्ष बहराईच श्रीमती नाशिबुन्निशा के निर्देशानुसार समाजवादी महिला सभा 286- विधानसभा सदर बहराईच की एक आवश्यक बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर विधानसभा अध्यक्ष महिला सभा बहराईच श्रीमती पारुल मिश्रा की अध्यक्षता में सकुशल सम्पन्न हुई। बैठक का संचालन नगर अध्यक्ष श्रीमती सुमन शर्मा ने किया। बैठक में :- (1) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में महिलाओं पर हो रहे अत्यधिक अत्याचार, ब्लात्कार, महिला उत्पीड़न तथा हत्याएं। (2) रसोई गैस, खाद्य पदार्थों , रोजमर्रा की वस्तुओं की महंगाई अपने चरम पर और योगी की डबल इंजन की सरकार खामोश है। (3) बेरोजगारी, विशेषकर महिलाओं में बेरोजगारी अधिक चिंता का विषय। (4) प्राइवेट स्कूलों की फीस में कोई छूट न मिलने पर अभिभावकों के सामने आर्थिक संकट। (5) समाजवादी पेंशन, वृद्धा पेंशन , कन्या विद्या धन जैसी योजनाओं को भाजपा सरकार में बंद होने से महिलाओं में भारी आक्रोश। आदि निम्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। बैठक को सम्बोधित करते हुए महिला सभा की जिलाध्यक्ष नाशिबुन्निशा ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार महिला विरोधी है। इस भाजपा सरकार में सबसे ज्यादा जुर्म, अत्याचार, वारदात , शोषण हम महिलाओ व बहन - बेटियों पर हुए है। प्रदेश में हम महिलायें खुद को सुरक्षित महसूस नही कर रही है। आये दिन महिलाओं के साथ हत्या, ब्लात्कार, जोर जबरदस्ती की घटनाएं देखने को मिल रही है। समाजवादी पार्टी ने हमेशा महिलाओं का सम्मान किया है उनके हक के लिए आगे खड़ी रही है। उन्होंने आगे कहा कि आगामी दिनों में रक्षाबंधन के बाद समाजवादी महिला सभा बहराईच उपर दिये गए विभिन्न मुद्दों को लेकर महामहिम राज्यपाल महोदया को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी बहराईच के माध्यम से प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपेंगी। बैठक की अध्यक्षता कर रही विधानसभा अध्यक्ष बहराईच पारुल मिश्रा ने कहा कि आज प्रदेश में महिलाओं की हालत सर्वाधिक खराब है उनके पास न रोजगार है न ही सामाजिक सुरक्षा है। बीते दिनों पंचायत चुनाव में भाजपा नेताओं ने जिस प्रकार महिलाओं से अभद्रता की उनके कपड़ो को फाड़ा उन्हें डरा कर , धमका कर, जिस प्रकार पंचायत चुनाव में धांधली करके चुनाव जीता वह किसी से छिपा नही है। सपा शासन में हम सबके नेता अखिलेश यादव जी द्वारा महिलाओं के लिए शुरू की गई महिला हेल्पलाइन सेवा 1090, गर्भवती महिलाओं को निःशुल्क अस्पताल पहुचाने के लिए 108 एम्बुलेंस सेवा, कन्या विद्या धन, समाजवादी पेंशन आदि महत्वपूर्ण योजनाओं को इस महिला विरोधी भाजपा द्वारा बन्द कर दिया गया जो सरासर गलत है औऱ इससे इनकी महिला विरोधी होने की मानसिकता साफ दिखती है। बैठक का संचालन कर रही महिला सभा की नगर अध्यक्ष सुमन शर्मा ने कहा कि भाजपा का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा सिर्फ हवा हवाई है। हम समाजवादी महिलायें उत्तर प्रदेश में पुनः सपा की सरकार बनाने के लिए गाँव गाँव , मोहल्ले मोहल्ले जाएंगी और सभी वर्ग की महिलाओं को साथ लेकर लोगो को सपा की सरकार में हुए विकास कार्यो व महिला हितैसी योजनाओं की जानकारी प्रचार प्रसार के माध्यम से जन जन तक पहुचायेंगे और सपा के लिए समर्थन मांगेगी। इस बैठक में रजनी सिंह, लक्ष्मी मिश्रा, शादिया, नाजमी, बेबी, मेसर जहां, शबनम, सुनीता कुमारी, गंगावती, सुमन, चुन्नी, रहिमाना, बियना सहित तमाम महिला पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रही ।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know