उतरौला (बलरामपुर) आगामी रविवार को रक्षाबंधन का पर्व है भाई बहन के पवित्र रिश्ते रक्षाबंधन के चलते बाजारों में राखी खरीदने के लिए दुकानों में बहनों की भारी भीड़ रही। रंग बिरंगी चमचमाती राखियों से सजी धजी दुकानों से रौनक बनी हुई है खासकर राखी, चूड़ी एवं महिलाओं के सौंदर्य प्रसाधन की दुकानों में जमकर खरीदारी हो रही है।
रक्षाबंधन के त्यौहार पर बहने अपने भाई के कलाई पर राखी बांधकर माथे पर रोरी से तिलक कर अपने भाई के अच्छे स्वास्थ और लंबी आयु की कामना करतीं हैं। और भाई भी अपने बहन की रक्षा करने तथा हर सुख दुख में साथ निभाने का बचन देता है,कई बहनें डाक द्वारा राखी भेज रहीं हैं। इस बार कोरोना संक्रमण के चलते सभी त्यौहारों को मनाने की सरकार द्वारा गाइड लाइन जारी की गई है जिसका असर हर त्योहारों पर पड़ता दिख रहा है।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know