औरैया // कलक्ट्रेट सभागार में बुधवार को कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण एवं कृषक जागरुकता के तहत जिला स्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन किया गया इसमें डीएम ने किसानों से जैविक कृषि अपनाने की बात कही जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने किसानों से कहा कि जैविक कृषि धरती की उर्वरता के साथ ही वर्तमान तथा भावी पीढ़ी दोनों को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी जनपद में सिंचाई कि सुविधा के लिए नहरों की क्षमता बढ़ाने का प्रयास किया जा रहा है किसानों को कृषि में विविधता अपनाकर अधिक लाभ लेना चाहिए पशुपालन, मत्स्य पालन, बागवानी, कुक्कुट पालन अपनाकर किसान आय बढ़ा सकते हैं उन्होंने फसल अवशेष को न जलाने की बात कही बताया कि पर्यावरण प्रदूषण फैलने से कैंसर, अस्थमा व अन्य घातक बीमारियां फैलने का खतरा रहता है बैठक में सीडीओ ने कहा कि किसानों की जो भी समस्याएं हैं, उन्हें संबंधित विभागों से दूर कराया जाएगा।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने