एक युवक को रस्सी से बांधकर पीट-पीटकर हत्या करने का वीडियो शनिवार सुबह से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। निर्मम हत्या का वीडियो काफी भयावह है। वायरल वीडियो चंदौली जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के महरथां गांव का बताया जा रहा है। पुलिस ने इस घटना के बारे में कहा कि मामला आपसी विवाद का है।
दलित युवक की हत्या का आरोप परिजन सहित कई ग्रामीणों पर है। हालांकि अभी तहरीर नहीं दी गई है। जानकारी के अनुसार जिस युवक की हत्या की गई है वह मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है। यह भी कहा जा रहा है कि कई दिनों पहले ही मृतक ने गांव के कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया था।
बृहस्पतिवार को गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को रस्सी से बांधकर लाठी-रॉड से इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वायरल वीडियो में महिलाएं भी दिख रहीं हैं। घटना का वीडियो सामने आने पर सीओ सदर रामवीर सिंह ने बताया कि युवक की मौत तो जरूर हुई है पर यह मामला आपसी विवाद का है और पुराना है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know