*जनपद में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत रहे जनपदवासी*
*75 वें स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा ध्वजारोहण व राष्ट्रीयध्वज अभिवादन किया गया, स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों को किया शत-शत नमन*
*जनपद के सभी सरकारी/ अर्द्धसरकारी/गैर सरकारी भावना तथा शिक्षण संस्थानों में हुआ ध्वजारोहण कार्यक्रम तथा राष्ट्रगान का सामूहिक भावपूर्ण गायन, प्रभात फेरी का हुआ आयोजन*
दिनांक- 15 अगस्त 2021
जनपद में हर्षोल्लास एवं परंपरागत सादगी के साथ 75वा स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद के सभी सरकारी/अर्द्ध सरकारी/गैर सरकारी भवनों/ शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय ध्वज का अभिवादन किया गया। राष्ट्र गान का सामूहिक भावपूर्ण गायन किया गया तथा स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों को याद करते हुए उनके दिखाएं पद चिन्हों पर चलने की शपथ ली गई।
इस पावन अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी श्रीमती श्रुति द्वारा ध्वजारोहण तथा राष्ट्रीय ध्वज को अभिवादन के साथ राष्ट्रगान का भावपूर्ण गायन किया गया। राष्ट्रीय ध्वज को शस्त्र गार्डों द्वारा सलामी दी गई।
कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित गोष्ठी में स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों को याद किया गया। गोष्ठी में सिटी मोंटेसरी स्कूल की छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीत प्रस्तुत किया गया। जिलाधिकारी द्वारा छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने वाले  समाजसेवियों को जिलाधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने कहा कि आज हम आजादी की 75 वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। हम सभी अपने भीतर देशभक्ति की भावना जागृत करते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लें। राष्ट्र के विकास एवं प्रगति में योगदान करें।
गोष्ठी में जिलाधिकारी द्वारा 75वें स्वतंत्रता दिवस की सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों एवं अमर शहीदों को याद करते हुए उनको शत-शत नमन किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि भारत का स्वतंत्रता संग्राम, त्याग व बलिदान का अविस्मरणीय इतिहास हैं, आज का दिन हम सभी के लिए हर्षोल्लास व गौरव का क्षण है। उन्होंने कहा कि भारत देश विविधताओं एवं विभिन्न संस्कृतियों का देश है। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी अपने भीतर देशभक्ति की भावना जागृत कर ईमानदारी से कार्य कर राष्ट्रहित  में अपना योगदान करें। उन्होंने कहा की पर्यावरण संरक्षण,अपने आसपास स्वच्छता, समानता, बंधुत्व के विचार को व्यवहारिकता में लाने का संकल्प करे।


गोष्ठी का संचालन आपदा सलाहकार सचिन मदान द्वारा किया गया।

इस दौरान अपर उपजिलाधिकारी रोहित कुमार मौर्य, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी विनोद कुमार पांडे, एलआरओ राजेश कुमार श्रीवास्तव, स्टेनो जिलाधिकारी डॉ सचिन मदान, संजीव श्रीवास्तव, नाजिर कलेक्ट्रेट रवि शुक्ल, वरिष्ठ सहायक बाबूराम पांडे, राजेश कुमार, मनोज कुमार व अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया।

स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर जनपद में देशभक्ति कार्यक्रमों की धूम रही, देशभक्ति कार्यक्रमों भव्य आयोजन किया गया। प्रातः 6:30 एनसीसी/स्काउट गाइड वालंटियर द्वारा देशभक्ति के नारों के साथ प्रभात फेरी निकाली गई। स्टेडियम बलरामपुर से बहराइच मार्ग पर दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।


वहीं सभी  स्थानीय एम पी पी ई का बलरामपुर मॉडर्न, सी एम एस, डीएव इन्टरकालेज, सहित सभी माध्यमिक और प्राथमिक व जूनियर विद्यालयों व निजी प्रतिष्ठानों पर भी बड़े धूम धाम से राष्ट्रीय पर्व को मनाया गया।

आनंद मिश्र
 बलरामपुर 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने