अग्रसेन महिला पीजी कॉलेज के महिला अध्ययन केंद्र व यूजीसी प्रकोष्ठ की ओर से राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 पर वेबिनार हुआ। शुभारंभ करते हुए प्रबंधक अनिल जैन ने कहा कि शिक्षकों के साथ ही छात्रों और अभिभावकों का सहयोग राष्ट्रीय शिक्षा नीति के लिए जरूरी है।विषय की स्थापना करते हुए यूजीसी सेल समन्वयक डॉ. आकाश ने बताया कि नई शिक्षा नीति का मूल उद्देश्य शिक्षा को रोजगारपरक, मूल्यपरक एवं अधिक गुणवत्तायुक्त बनाना है। इसके मुख्य प्रावधानों में मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा को 3 वर्ष से 18 वर्ष तक कराने की बात है जो वर्तमान में 6-14 वर्ष है तथा स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम को 4 वर्ष का किया गया। वेबिनार में विशेष अतिथि वक्ता वैश्विक नीति विश्लेषक अर्णव नील घोष ने वैश्यिक शिक्षा एवं वर्तमान भारतीय शिक्षा के अंतर को रेखांकित किया। मुख्य अतिथि खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग गुजरात के निदेशक डॉ. नितेश धवन थे। प्राचार्या डॉ. सुमन मिश्र ने स्वागत किया। धन्यवाद डॉ. आकृति मिश्रा ने किया। इस मौके पर डॉ. सोनम चौधरी, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. आभा सक्सेना, डॉ. ओपी चौधरी, डॉ. विभा सिंह, डॉ. अर्चना श्रीवास्तव, डॉ. मनीषा सिन्हा आदि जुड़े रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने