*डीएम बहराइच को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन के तहसील अध्यक्ष ने स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित*
बहराइच। रविवार अशोक मिश्र अन्ना प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया एसोसिएशन तहसील अध्यक्ष कैसरगंज के नेतृत्व में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया का प्रतिनिधिमंडल जनपद बहराइच मुख्यालय पहुंचकर तेजतर्रार दिनेश चंद्र जिलाधिकारी बहराइच को भारत माता का चित्र भेट करके किया सम्मानित
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया को अवगत कराते हुए जिलाधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि 75 वा स्वतंत्र दिवस का पर्व इसबार पूरे जनपद में अमृत उत्सव के रूप में सभी ब्लाकों तहसीलों में मनाया जाएगा तथा कोविड महामारी से बचाव हेतु सभी लोगों को वैक्सीनेशन कराने की अपील किया तथा केंद्र अथवा उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी सभी योजनाओं को गांव गांव तक प्रचार व प्रसार करके आने वाले दिनों में कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को जागरूक भी किया जाएगा, कलेक्ट्रेट परिसर में चल रहे सड़क निर्माण में अच्छी गुणवत्ता से काम कर रहे ठेकेदार के कामों से प्रभावित होकर जिलाधिकारी बहराइच डॉक्टर दिनेश चंद्र ने ठेकेदार को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया/ पंडित अशोक मित्र "अन्ना" पत्रकार ने कहा कि जिलाधिकारी द्वारा न्यूज़ इंडिया चैनल की जो प्रशंसा की गई है उसी संदर्भ में डीएम बहराइच को मीडिया संगठन की ओर से कोटि-कोटि धन्यवाद भी हम ज्ञापित करते है।
तहसील सदर से चंद्रशेखर अवस्थी की रिपोर्ट।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know