बलरामपुर । भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाये जा रहे बूथ समिति सत्यापन अभियान के अंतर्गत भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह के नेतृत्व में बूथों तक पार्टी पदाधिकारियों द्वारा जाकर समितियों का सत्यापन किया जा रहा है ।
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने स्वयं विधानसभा तुलसीपुर के मंडल तुलसीपुर अंतर्गत शक्ति केंद्र नवानगर के चौहत्तरकला बूथ स. 340, 341, 342 व सोनपुर दुधवा के बूथ स. 361, 362, पर बूथ समिति का सत्यापन किया और संगठन की मजबूती पर जोर दिया इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने बूथ कार्यसमिति के पदाधिकारियों व सदस्यों से कहा कि हम 2022 में पुन: भाजपा सरकार बनाने का संकल्पित है देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सभी वर्गों के विकास के लिए कार्य किया गया है जिसके सामने विपक्ष कही भी टिक नहीं पायेगा ।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष बृज गोपाल पांडे , शक्ति केंद्र संयोजक विनोद गुप्ता,शक्ति केंद्र प्रभारी विष्णु देव गुप्ता व बूथ कार्यसमिति के पदाधिकारी उपस्थित रहे ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know