NCR News:बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने नोएडा, ग्रेनो, दिल्ली और बुलंदशहर के बाजारों से बाइक चोरी करने वाले गिरोह के 9 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन आरोपी फरार हो गए। आरोपियों के पास से चोरी की 17 बाइक बरामद हुई हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी कई मामलों में महज 30 सेकेंड में ही ताला तोड़ बाइक लेकर फरार हो जाते थे। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दादरी निवासी जगपाल, सुमित व मूलचंद निवासी दादरी, नितेश, रूपेश, सुरेश, अमन, विष्णु और पुष्पेंद्र के रूप में हुई है। आरोपियों से 16 फर्जी नंबर प्लेट भी बरामद हुई हैं।कोतवाली बीटा -2 क्षेत्र में पिछले कई महीनों से लगातार बाइक चोरी की वारदातें हो रही थीं। इस पर डीसीपी ने सब-इंस्पेक्टर के नेतृत्व में एक टीम बनाकर वाहन चोरों की तलाश शुरू की। जांच के दौरान पुलिस ने शुक्रवार को जगपाल, सुमित और मूलचंद को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद से गिरोह के नितेश, रूपेश, सुरेश, अमन, विष्णु और पुष्पेंद्र को शुक्रवार देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। डीसीपी ग्रेटर नोएडा जोन अभिषेक ने बताया कि गिरोह के तीन बदमाश धर्म सिंह, अजहरुद्दीन और राजेश फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। उन्होंने बताया कि जगपाल, सुमित और मूलचंद बाइक चोरी करते थे। जबकि नितेश, रूपेश और सुरेश बाइक मैकेनिक हैं वह गाड़ी को रिपेयर करते थे। वहीं अमन, विष्णु और पुष्पेंद्र चोरी के वाहन खरीद कर आगे लोगों को बेचते थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know