उतरौला
टैक्सी स्टैंड पर टोकन वसूली के नाम पर चल रही खुलेआम दबंगई पर प्रशासन की नजर नहीं जा रही है। स्टैंड के मुंशी मोटे लट्ठ लहरा कर उन वाहनों से भी वसूली कर रहे हैं जो वसूली की परिधि में नहीं आते है। सुबह छह बजे से रात बारह बजे तक अंबेडकर चौराहे पर चल रही दबंगई पुलिस को भी नहीं दिख रही है। नगर पालिका के वाहन अड्डा शुल्क की वसूली की शर्तों में यह तथ्य शामिल है कि नगर क्षेत्र में व्यावसायिक कार्य करने वाले वाहनों से निर्धारित दर की वसूली की जाएगी। ट्रैक्टर या कृषि कार्य वाले वाहनों से शुल्क की वसूली नहीं की जाएगी। इसके बावजूद लंबी रूट पर चलने वाले ट्रकों के आगे लट्ठ लेकर खड़े होने वाले स्टैंड मुंशी गालीगलौज व मारपीट करने को तैयार रहते हैं। लंबी दूरी वाले ट्रकों के न रुकने पर पथराव कर उसके शीशे तक तोड़ देते हैं। चौराहे पर सीसी कैमरा लगा होने का दावा करने वाले पुलिस अधिकारियों को यह दबंगई क्यों नहीं दिख रही यह एक अहम सवाल है। सीओ उदयराज सिंह का कहना है कि उन्हें ऐसी शिकायत नहीं मिली है लेकिन जांच कराई जाएगी। खुलेआम दबंगई करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।



उतरौला से असगर अली की रिपोर्ट।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने