प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के तहत महिलाओं को अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत करने एवं कानूनी दांवपेच की जानकारी रखने के लिए चलाए जा रहे अभियान बसखारी थाना क्षेत्र में हवा हवाई साबित हो रहा है बसखारी क्षेत्र के दरोगा द्वारा भुक्तभोगी महिला को ही जबरन जेल में डालने की धमकी के साथ सुलह समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा है।विधवा महिला ने थानाध्यक्ष बसखारी को प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाते हुए कहा कि आज सुबह लगभग 7:00 बजे गांव में दुकान से मसाला लेकर घर आयी तो सुनसान पाकर पीड़िता के जेठ नंदलाल पुत्र रामसूरत ने विधवा महिला के साथ पीछे से आकर छेड़खानी करते हुए अश्लील हरकत करना शुरू कर दिया हल्ला गुहार पर विधवा महिला के ससुर व जेठानी ने मिलकर जमकर पीटा। मामला बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कौड़ाही से जुड़ा हुआ है । एक विधवा महिला ने अपने जेठ के विरुद्ध बसखारी थाने में छेड़खानी व अश्लील हरकत किए जाने के संबंध में बसखारी थाने में प्रार्थना पत्र देने जा रही थी । *रास्ते मे विधवा महिला सवारी का इंतजार कर रही थी। उसी बीच चार पहिया कार से पूर्व प्रधान व पत्रकार बांकेलाल निषाद विधवा महिला का हाथ पकड़ कर जबरन डरवाने धमकाने लगे तथा जान से खत्म करने की धमकी देते हाथ पकड़कर कार में जबरन बैठाकर छेड़खानी करना शुरू कर दिए* हल्ला गुहार पर विधवा महिला को गाड़ी से उतारकर फरार हो गए। पीड़िता ने बसखारी थाना अध्यक्ष श्रीनिवास पांडे को दिया शिकायती पत्र *जिसकी जांच करने पहुंचे लहटोरवा पुलिस चौकी इंचार्ज शत्रुघ्न यादव शिकायती पत्र लेकर आज सुबह पीड़िता के घर पहुंचे तो चौकी इंचार्ज शत्रुघ्न यादव* साहब विधवा महिला पर ही दबाव बनाना शुरू कर दी और उन्होंने कहा कि मामले को सुलह समझौता कर लो नहीं तो विपक्षी से प्रार्थना पत्र तुम्हारे खिलाफ लेकर तुमको जेल भेज देंगे यह बोले चौकी इंचार्ज आखिर योगी सरकार में महिलाओं को डराने धमकाने वाले भ्रष्टाचार में लिप्त दरोगा चौकी इंचार्ज के विरुद्ध पीड़िता ने एस पी अम्बेडकर नगर व डीजीपी उत्तर प्रदेश व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ से तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग किया है। गुनाहगारों का मसीहा बने थानाध्यक्ष जहां महिलाओं को महिला सशक्तिकरण का पाठ पढ़ाते चौराहे एवं गलियों में नजर आ रहे हैं वहीं न्याय के लिए थाने पर गुहार लगाने वाली विधवा महिला को न्याय के बजाय फटकार का सामना करना पड़ रहा है जिससे महिला अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही है।
योगी जी लहटोरवा पुलिस चौकी इंचार्ज शत्रुघ्न यादव पीड़िता के घर जाकर सुलह समझौता करने का बना रहे दबाव नहीं करोगी सुलह तो तुमको भेजेंगे जेल
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know