अम्बेडकर नगर। सांसद (लोकसभा) अंबेडकरनगर रितेश पांडे की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान अध्यक्ष द्वारा प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी), आई० डब्ल्यू० एम०पी०, राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम, निर्मल भारत अभियान, पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, एकीकृत बाल विकास योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, सर्व शिक्षा अभियान ,मध्यान्ह भोजन योजना की समीक्षा मदवार किया गया।बैठक में परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद संचालन करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत वर्तमान में प्रत्येक ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय की देख-रेख एवं सफाई के लिए समूह की महिलाओं का चयन किया जा रहा है।इसके अतिरिक्त प्रत्येक ग्राम पंचायत में मनरेगा के अंतर्गत मेट के रूप में कार्य करने हेतु समूह की महिलाओं को कार्य दिलाया जा रहा है। कुपोषण को दूर करने के लिए समूह की महिलाएं प्रत्येक ग्राम पंचायत में पी०डी०एस० शॉप के माध्यम से ड्राई राशन 2551 आगनबाड़ी केंद्रों पर उनकी मांग के अनुसार उपलब्ध कराएंगी।जिससे एक तरफ समूह की महिलाओं को रोजगार मिलेगा और समूह परिवार के बच्चों को पुष्टाहार भी मिलेगा। योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 36 297 अवशेष पात्र परिवारों को समूह गठन से अच्छादित किया जाना था।जिसके सापेक्ष 33330 परिवारों को अच्छादित कर दिया गया है। उपायुक्त (स्वत:रोजगार) द्वारा अवगत कराया गया कि राष्ट्रीय आजीविका मिशन अंतर्गत जनपद में 4 जिला मिशन प्रबंधक एवं विकास खंड स्तर पर 35 ब्लॉक मिशन प्रबंधक कार्यरत हैं।उन्होंने कहा कि योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष में 23 856 परिवारों को समूह गठन से अच्छादित किया जाना है।जिसके सापेक्ष माह जुलाई 2021 तक 12 287 परिवारों को समूह से जोड़ा जा चुका है। बैठक में सांसद द्वारा योजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया गया और भविष्य में इसी प्रकार की प्रगति की अपेक्षा की गई। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत जिला समाज कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि समाज कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित वृद्धा पेंशन योजना अंतर्गतजनपद में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुल 11 8857 पेंशनरों को प्रथम एवं द्वितीय तिमाही किसकी धनराशि रुपया 3548.2 6 लाख उनके बैंक खाते में मुख्यालय से अंतरित हो चुकी है, जिसमें 10332 लाभार्थियों को नवीन पेंशन जारी हुई है।मांह अक्टूबर 2020 में कैंप का आयोजन कर ने लाभार्थियों को चिन्हित किया गया है। वृद्धा पेंशन के अतिरिक्त जनपद में 30 995 निराश्रित विधवा पेंशन एवं 2878 दिव्यांग जन पेंशन पात्र लाभार्थियों को उपलब्ध कराई जा रही है। राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना अंतर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष 2020- 21 में अब तक 733 लाभार्थियों को 219.90 लाख की धनराशि व्यय कर लाभान्वित कराया जा चुका है। समाज कल्याण विभाग द्वारा योजना अंतर्गत समस्त पात्र व्यक्तियों को ससमय लाभान्वित किया जाता है।अध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि समय-समय पर कैंप का आयोजन कर पात्र लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जाए। एकीकृत बाल विकास योजना के अंतर्गत जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि वर्ष 2014 -15 से 2018-19 तक कुल स्वीकृत 176 आंगनबाड़ी केंद्रों के सापेक्ष 176 केंद्र को पूर्ण करा दिया गया है। वर्ष 2021-22 हेतु 45 आंगनबाड़ी केंद्रों के निर्माण हेतु प्रस्ताव प्रेषित किया गया है, जिसे निदेशालय द्वारा स्वीकार कर लिया गया है। शासन से धन आवंटन प्राप्त होने पर कार्रवाई संस्था नामित कराते हुए निर्माण की कार्यवाही की जाएगी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत कुल 164 869 लाभार्थी आच्छादित किए गए हैं। जनपद में इस योजना अंतर्गत 3615 मरीजों का उपचार किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जनपद के समस्त चिकित्सालयों में पर्याप्त मात्रा में जीवन रक्षक औषधियों तथा अन्य औषधियां उपलब्ध कराते हुए मरीजों का भली-भांति उपचार किया जा रहा हैअध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि मरीजों के उपचार में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्रीकांत शर्मा, जिला विकास अधिकारी बिरेंद्र सिंह ,परियोजना निदेशक राकेश प्रसाद, डी. सी .एन. आर. एल .एम. आर. बी. यादव, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी ,नगर पालिका अध्यक्ष अकबरपुर सरिता गुप्ता, सांसद प्रतिनिधि (लोकसभा) संत कबीर नगर धीरेंद्र कुमार निषाद, ब्लाक प्रमुख बसखारी नरेंद्र मोहन सिंह, ब्लाक प्रमुख जलालपुर त्रिभुवन नाथ तथा संबंधित विभाग के अधिकारी,कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहे।
सांसद की अध्यक्षता में जिलाधिकारी की उपस्थिति में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक
सुरेन्द्र शर्मा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know