टोक्यो पदक विजेताओ के सम्मान को जनपद से टीम रवाना 

जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी 

भारतरत्न अटल बिहारी वाजपेयी अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में होगा आयोजन

युवा कल्याण एवं खेल विभाग के युवा लेंगे भाग

           गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकरनगर। प्रदेश में खेल में अपार संभावना को खोजकर खिलाड़ियों की प्रतिभा को उभारकर उन्हें राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच प्रदान करने के उद्देश्य से टोक्यो ओलंपिक में भारत के शानदार प्रदर्शन के उपरांत खिलाड़ियों को सम्मानित करने के आयोजन में प्रत्येक जनपद से 125 युवाओं व खिलाड़ियों (युवक मंगल दल के 25 युवा, महिला मंगल दल से 25 युवतियां व 75 खिलाड़ी) को लखनऊ स्थित भारत रत्न अटल  बिहारी वाजपेयी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आमंत्रित किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में सहभागिता के लिए जनपद से तीन रोडवेज बसों को एकलव्य स्टेडियम से जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन एवं मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर युवाओं को जनपद से रवाना किया। 
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी पंकज वर्मा, जिला समाज कल्याण अधिकारी आर0के0 चौरसिया, जिला युवा कल्याण अधिकारी अखण्ड प्रताप, उपजिलाधिकारी मोइनुल इस्लाम, जिला क्रीड़ाधिकारी आशुतोष अग्निहोत्री, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय प्रताप यादव, अतुल सिंह, सुधा सिंह, शालिनी सिंह, जिला यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता, जिला युवा अधिकारी मीनू बोहरा आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने