बलरामपुर/अपनी ड्यूटी के प्रति लगन और सेवाभाव का जज्बा हो तो क्या सरकारी क्या निजी हर तंत्र के लोग कार्य पर मुस्तैद मिलते हैं।
आज बात करेंगे सरकारी ड्यूटी पर कार्यरत गीता देवी की।
अक्सर कामचोर, कार्यस्थल से नदारद, कर्तव्यों का निर्वहन न करने वालो की खबरे तो आप पढ़ते ही होंगे आज ऐसी खबर पर ध्यान दीजिए जिसे देखकर आप भी कहेंगे भाई वाह।
जी हाँ बदनाम करना तो आसान है लेकिन
सरकारी तंत्र से जुड़े लोग भी जनसेवा व कार्यो के प्रति मुस्तैदी में कोई कोर कसर नाही छोड़ते।
इसका नजारा इस तस्वीर में देख सकते हैं। एक एएनएम दीदी हैं गीता देवी जो ग्राम मटियारिया कर्मा में तैनात हैं लेकिन इस गांव में चढ़े बाढ़ के पानी से सभी परेशान हैं।अब ऐसे में परेशान लोगो की सेवा के लिए न केवल गीता देवी समय से गांव जाती हैं बल्कि जान जोखिम में डालकर पूरे कर्तव्य का निर्वहन भी करती हैं। सलाम है ऐसे कर्मचारियों को।
------------बोलती तस्वीर-----------
बाढ़ प्रभावित गांव मटियरिया कर्मा में ग्रामीणों को पानी में घुसकर दवा वितरित करती एएनएम गीता देवी।
असग़र अली
उत्तरौला तहसील से
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know