*भाकियू जनशक्ति के पदाधिकारियों ने दी आंदोलन की चेतावनी*
बहराइच। जिले के ग्राम पंचायत मुख्यालय जयसिंहपुर विकास खण्ड  जरवल बहराइच सार्वजनिक वितरण प्रणाली मे गरीब कार्ड धारको को शासन से  मिलने वाले सरकारी खाद्यान शुल्क / निःशुल्क वितरण मे उचित दर विक्रेताओ द्वारा एक किलो प्रति यूनिट कटौती ऐलानिया तौर पर पूर्तिनिरीक्षक का मौखिक आदेश बताकर की जा रही है।
सम्पूर्ण खाद्यान वितरण कराने हेतु भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के ब्लाक अध्यक्ष जरवल शीतला प्रसाद बौद्ध ने ग्राम पंचायत मुख्यालय जयसिंहपुर पर वितरण तिथि से सम्पूर्ण खाद्यान न मिलने तक धरना-प्रदर्शन की चेतावनी भरा मांग पत्र उप जिलाधिकारी कैसरगंज के साथ साथ उच्च अधिकारियो को प्रस्तुत किया है।
भारतीय किसान यूनियन जनशक्ति के जिलाध्यक्ष धरम चन्द्र महेश का कहना है कि सम्पूर्ण खाद्यान वितरण कराना पूर्तिनिरीक्षक की जिम्मेदारी है एक किलो प्रति यूनिट कटौती उचित दर विक्रेताओ द्वारा जो की जा रही है उसमे पूर्तिनिरीक्षक शतप्रतिशत सहभागी है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय मुख्य महासचिव मा० चन्द्र भान सिंह ने वार्ता के दौरान बताया की इस आन्दोलन की शुरुआत जनपद बहराइच से की जा रही है आन्दोलन को प्रत्येक जनपद मे चलाया जायेगा एक किलो प्रति यूनिट कटौती पर रोक लगाने हेतु उच्च स्तरीय पूरी तैयारी कर ली गई है जो शासन प्रशासन एवं ग्रामीण कार्ड धारको के हित मे है।


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने