एंटीसेप्टिक सॉल्यूशन और ग्लव्स की गुणवत्ता पर हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष प्रो. ओमशंकर ने सवाल खड़े किए हैं। इससे हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर फोटो के साथ पोस्ट वायरल कर प्रोफेसर ने मामले की जांच कराने की मांग की है। उनका आरोप है कि इलाज के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले ग्लव्स पहले से इस्तेमाल रहते हैं। इससे मरीजों में संक्रमण फैलने की आशंका रहती है। प्रोफेसर ने खरीदे गए इन सामानों में अनियमितताओं का आरोप लगा जांच और दोषी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इधर, पोस्ट वायरल होने के बाद ही तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। बीएचयू अस्पताल की ओपीडी के साथ ही इमरजेंसी में इन दिनों मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। प्राथमिक जांच के बाद चिकित्सक बहुत से मरीजों को वार्डों में भर्ती करते हैं। वहीं, ऑपरेशन भी किया जाता है। संक्रमण से बचाव के लिहाज से ही चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ ग्लव्स का इस्तेमाल करते हैं।
वर्जन
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर प्रोफेसर के आरोपों की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
वर्जन
सोशल मीडिया पोस्ट के आधार पर प्रोफेसर के आरोपों की जांच कराई जाएगी। रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know