एक दिन के दौरे पर बनारस आईं प्रयागराज से भाजपा सांसद रीता बहुगुणा ने बसपा पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी से टिकट पाने के लिए एक करोड़ रुपए की खुली बोली लगाई जा रही है।रीता बहुगुणा रविवार को रविवार को शिवाला स्थित एक होटल में मीडिया से बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि बसपा सिर्फ चुनावों के समय ही जागती है। कोरोना काल बीत गया मगर बसपा का कोई नेता कहीं नहीं दिखा। चुनाव के समय ही बसपा ब्राह्मण याद आते हैं। 2007 में ब्राह्मणों के बल पर चुनाव जीतने के बाद उनको भूल गईं। ऐसे कितने ब्राह्मण होंगे जो एक करोड़ देकर टिकट ले पाएंगे। जासूसी कांड पर लोकसभा और राज्यसभा में विपक्ष द्वारा उत्पन्न किए जा रहे गतिरोध को शर्मनाक करार देते हुए उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की मर्यादा का हनन है। ऐसा दुर्भाग्य पहली बार हुआ कि विपक्ष के विरोध के चलते मंत्रिमंडल में चुने गए नए सदस्यों का परिचय सदन में नहीं हो सका। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा 2022 का यूपी विस चुनाव में योगी ही पार्टी का चेहरा होंगे। उनके कार्यों की चर्चा पूरे देश में है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर सबसे महत्वपूर्ण है। यह बताने पर कि कॉरिडोर के लिए गंगा का बड़ा हिस्सा पाट दिया गया है, उन्होंने टालते हुए कहा मैं तो बाहरी हूं, बहुत नहीं जानती लेकिन जो कुछ हो रहा है, वह परामर्श लेकर ही किया जा रहा होगा।
बसपा में शुरू है एक करोड़ से टिकट की बोली : रीता बहुगुणा
Bureau Chief-Varanasi Dr S C Srivastava
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know