होलागढ़ थाना क्षेत्र के भगौतीपुर खुटहना गांव में फूड प्वाइजनिंग से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हुई थी। इस मामले में अब नया मोड़ आ गया है। हत्‍या की साजिश रचने वाली और कोई नहीं, बल्कि घर की बेटी ही थी। उसी ने खाने में जहर मिला दिया था। भोजन में खरपतवार नाशक दवा मिला दी थी, जिसके सेवन के बाद उसके पिता व भाई-बहन की मौत हो गई थी। मृतक सज्जन कुमार की पत्नी गीता ने अपनी ही नाबालिक बेटी पर हत्या व अन्य छह पर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। पुुलिस के अनुसार किशोरी ने यह कदम मां और भाई की फटकार और पिटाई से क्षुब्ध होकर उठाया था होलागढ़ के भगौतीपुर खुटहना गांव में रहने वाले सज्जन कुमार और उसका परिवार पिछले दिनों फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गया था। इलाज के दौरान चार अगस्त को सज्जन कुमार की मौत हो गई थी। जबकि दो दिन पहले शनिवार को उसके बेटे रचित व पुत्री अंकिता ने दम तोड़ दिया था। घटना में सज्जन की पत्नी गीता और उसकी नाबालिक बेटी ही बची है गीता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पुत्री ने खाने में जहर मिलाया था। इसमें छह अन्य लोगों की भी साजिश थी। पुलिस ने गीता की तहरीर पर उसकी पुत्री के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज की। वहीं अजय कुमार, विमल कुमार, विकास कुमार, विशाल, देवानंद, गुड्डी निवासी करौंदी व चार अज्ञात के खिलाफ घर का सामान उठा ले जाने व साजिश रचने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपित किशोरी को हिरासत में ले लिया है। उससे पूछताछ की गई तो उसने बताया कि मां और भाई ने उसे फटकारा था। उसकी पिटाई भी की थी, जिससे आक्रोशत होकर उसने खाने में खरपतवार नाशक दवा मिला दी थी

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने