*जिले में समारोहपूर्वक आयोजित हुआ अमृत महोत्सव*
*ज्ञात-अज्ञात सेनानियों को दी गयी श्रद्धांजलि*
*बहराइच 09 अगस्त। वर्ष 1857 से सतत चले स्वतन्त्रता संग्राम के उपरान्त प्राप्त हुई स्वतंत्रता की तिथि 15 अगस्त का भारतीय इतिहास में अत्यधिक महत्व है। समस्त देशवासियों सहित स्वतंत्रता के पश्चात् जन्म लेने वाली पीढ़ी को स्वतन्त्रता संग्राम के गौरव पूर्ण महत्व से अवगत कराने के उद्देश्य से आजादी की 75वीं वर्षगांठ को पूरे देश में भव्य रूप से मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पूरे देश में 12 मार्च 2021 से 15 अगस्त 2023 तक
अलग-अलग कार्यक्रमों के माध्यम से समारोहपूर्वक मनाया जायेगा ताकि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना से परिपूर्ण किया जा सके।इसी कड़ी में आज़ादी के अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में काकोरी ट्रेन एक्शन की वर्षगॉठ पर 09 से 16 अगस्त 2021 तक जनपद में आयोजित होने वाले भव्य कार्यक्रमों का श्रीगणेश कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सेनानी भवन प्रांगण में
आयोजित मुख्य समारोह का शुभारम्भ राष्ट्रगान के गायन से हुआ। तदोपरान्त विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, महसी के सुरेश्वर सिंह व पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने अन्य अधिकारियों, गणमान्य व संभ्रान्तजनों के साथ दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया तथा त्रिमूर्तियों पर माल्यार्णण कर श्रृद्धासुमन अर्पित किया। इस अवसर पर देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देने वाले ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों की याद में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रधुन बजाकर सलामी पेश की गयी।कार्यक्रम के दौरान जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की विधवाओं श्रीमती सेवादासिन पत्नी स्व. गुरूदीन, गीतादेवी पत्नी स्व. रामकरन, चन्द्रकान्ती पत्नी स्व. लाल चन्द्र, कबूतरी देवी पत्नी स्व. हरीश चन्द्र उपाध्याय व शान्तिदेवी पत्नी स्व. हनुमान प्रसाद को शाल/मिष्ठान व रूद्राक्ष का पौध भेंट कर सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं एवं महिला आरक्षियों द्वारा देशभक्ति गीत तथा लोकगायक बृजेश पुस्कर द्वारा प्रस्तुत किये गये विकास गीत तथा प्रा.वि. अजीजपुर के बच्चों द्वारा प्रस्तुत योगाभ्यास कार्यक्रम को सराहते हुए मा. विधायकगणों व अन्य अतिथियों ने नकद पुरस्कार प्रदान कर उत्साहवर्द्धन किया गया । शहीद पार्क से एन.सी.सी. कैडेट्स द्वारा आयोजित तिरंगा यात्रा के सेनानी भवन प्रागंण पहुॅचने पर मौजूद अतिथियों, अधिकारियों व आमजन द्वारा ताली बजाकर स्वागत किया गया। विशेष अभियान के शुभारम्भ अवसर पर शहीद स्मारक स्थल काकोरी, लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया गया। कार्यक्रम के दौरान आयोजित कवि सम्मेलन में जिले के नामचीन कवियों एवं शायरों असर बहराईची, रश्मि प्रभाकर, प्रदीप कुमार पाण्डेय, संतोष सिंह आदि द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत काव्य रचनाएं प्रस्तुत की गयीं।इससे पूर्व कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व मंत्री विधायक सदर श्रीमती अनुपमा जायसवाल ने कहा कि भारत सदैव से वीर भूमि रही है। आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर अमर सेनानियों के बलिदान को याद करने के उद्देश्य से अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। श्रीमती जायसवाल ने काकोरी ट्रेन एक्शन पर प्रकाश डालते हुए देश की आज़ादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले राष्ट्पिता महात्मा गॉधी जी, सुभाष चन्द्र बोस, राजेन्द्र लोहड़ी, पं. राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, अशफाक उल्लाह खॉ सहित तमाम सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये ।अपने पराक्रम से मातृभूमि का मान बढ़ाने वाले राष्ट्रनायक महाराजा सुहेलदेव जी, स्वतन्त्रता आन्दोलन में अपने प्राणों की आहूति देने वाले राजा बलभ्रद सिंह सहित तमाम ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रृद्धासुमन करते हुए विधायक महसी सुरेश्वर सिंह ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का आभार व्यक्त किया कि उन्होंने प्रदेश के सबसे बड़े पुल को राजा बलभद्र सिंह का नाम दिया है। उन्होंने कहा कि देशवासियों विशेष कर युवाओं में देश प्रेम की अलख जगाये जाने के उद्देश्य से आज़ादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम मनाया जा रहा है। उन्होंने सभी लोगों का आहवान किया कि यहॉ से इस संकल्प के साथ जायें कि हमें भी अमर सेनानियों की भांति देश सेवा करनी है।विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने के कहा कि देश की युवा पीढ़ी को राष्ट्रप्रेम एवं राष्ट्रभक्ति की नवीन चेतना से परिपूर्ण करने के उद्देश्य से केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ पूरे देश में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से लोगों में राष्ट्रभक्ति की भावना जागृति हुई है। इस अवसर पर श्री त्रिपाठी ने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहूति देन वाले तमाम ज्ञात-अज्ञात अमर सेनानियों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महामण्डलेश्वर रवि गिरि जी महाराज ने कहा कि अमर सेनानियों की भांति हम सभी लोगों को देश के लिए तन-मन-धन न्यौछावर करने के लिए हर समय तैयार रहना चाहिए। अन्त में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के अन्त में मा. विधायकों, महामण्डलेश्वर रवि गिरि जी महाराज, कारी ज़ुबेर अहमद व अन्य अतिथियों को शाल, मिष्ठान व रूद्राक्ष पौध भेंट किया। इसी प्रकार आज़ादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर जनपद के अन्य शहीद स्मारक स्थलों पर पूरी गरिमा एवं सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन कर अमर सेनानियों को
याद किया गया।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी जयचन्द्र पाण्डेय, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव, अपर पुलिस अधीक्षक नगर कुॅवर ज्ञानंजय सिंह, ग्रामीण के अशोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट अनिल कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. बलवन्त सिंह, उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही, जिला कार्यक्रम अधिकारी जी.डी. यादव, अखिल भारतीय स्वतन्त्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के पदाधिकारी भानू प्रताप द्विवेदी व आदित्य भान सिंह, कारी ज़ुबेर अहमद सहित अन्य गणमान्य व संभ्रान्तजन मौजूद रहे।*
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know