खेलों का हब कहे जाने वाली काशी में आसपास के जिलों से खिलाड़ी अपने हुनर को निखारने के लिए आते हैं। इनमें से कई खिलाड़ियों ने अंतरराष्ट्रीय फलक पर देश का झंडा बुलंद किया है। भले ही यहां खेल सुविधाएं कम हों, लेकिन जिस तरह से यहां के खिलाड़ियों ने विश्व स्तर पर दम दिखाया है, उससे केंद्र व राज्य सरकारें भी काफी सक्रिय हुई हैं। इसका असर यह है कि यहां खेल से जुड़ी कई परियोजनाओं की शुरुआत होने जा रही है, साथ ही कई निर्माणाधीन हैं
लालपुर स्टेडियम में तीन साल से पूर्वांचल के खिलाड़ियों की सुविधा को देखते हुए छह करोड़ रुपये की लागत से 400 मीटर की आठ लेन का सिंथेटिक ट्रैक, सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट, फुटबाल ग्राउंड के निर्माण का कार्य चल रहा है। इनमें एक करोड़ की लागत से सिंथेटिक बास्केटबाल कोर्ट का निर्माण पूरा हो चुका है, जिसकी फेंसिंग का काम किया जा रहा है। 2020 में यहां निर्माण शुरू हुआ था। मार्च 2021 में इसे पूरा होना था। लेकिन पहले कोरोना और अब बारिश के कारण यहां काम रुका हुआ है। अधिकारियों ने उम्मीद जताई है कि साल के अंततक यह कार्य पूरा हो जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know