+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ+++
*चिर्रा जगनपुर के ग्रामीणों ने कोटेदार के विरूद्ध तहसील दिवस में किया प्रदर्शन*

*कुल 36 मामले आये तीन का ही हो सका निस्तारण*

*सोहावल अयोध्या*

तहसील दिवस सोहावल की अध्यक्षता एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव ने की। इस मौक़े पर कुल 36 प्रार्थनापत्र आये जिसमें से कुल तीन का ही निस्तारण किया जा सका। इस मौक़े पर चिर्रा जगनपुर के लगभग 200 ग्रामीणों ने कोटेदार हाजी सलीम खान के विरूद्ध नारा लगाते हुये तहसील दिवस परिसर में ही हंगामा काटा। ग्रामीणों का कहना था कि कोटेदार व उनके लड़के उपभोक्ताओं से अक्सर अभद्रता व गाली-गलौज करते हैं। तथा मशीन में अँगूठा लगवा लेने के बाद राशन देने के लिये हफ्तों दौड़ाते हैं। कई असहाय लोगों को यह बताकर खाद्दान्न नहीं देते कि तुम्हारा नाम लिस्ट में नहीं है, तथा खाद्यान्न देते भी हैं तो घटतौली करके। लोगों का कहना है कि आपूर्ति विभाग के अधिकारी शिकायत के बावजूद भी उक्त प्रभावशाली दुकानदार की कोटे की दुकान कभी चेक नहीं करते।।एसडीएम ने लोगों को आश्वश्त किया कि शीघ्र ही उक्त कोटेदार की जाँच कराई जायेगी तथा गड़बड़ी मिलने पर दुकान सस्पेंड कर दी जायेगी। इस मौक़े पर बीडीओ रशेष गुप्ता, उपखंड अधिकारी विद्युत सूर्य प्रताप सिंह,  थानाध्यक्ष रौनाही शमशेर बहादुर सिंह, सीएचसी सोहावल के अधीक्षक डॉ अवधेश कुमार सिंह सहित सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने