औरैया // एरवाकटरा क्षेत्र के गाँव नगला अतिबल में पत्नी और उसके कथित प्रेमी की हत्या करने के आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया साथ ही हत्या के बाद महिला का शव जलाने में सहयोग करने वाले 10 से अधिक ग्रामीणों के नाम सूची तैयार की है पुलिस शेष आरोपियों की तलाश में जुटी है नगला अतिबल गांव में 15 अगस्त की देर रात गोलू उर्फ रोहित कुमार ने अपनी पत्नी पूनम व उसके प्रेमी रिषी कुमार की अवैध संबंधों के चलते गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में मृतक रिषी के पिता कलक्टर की तहरीर पर थाना पुलिस ने पांच नामजद लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी गोलू उर्फ रोहित कुमार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे के पास से गिरफ्तार करने में सफलता पाई। पकड़े गए आरोपी के कब्जे से पुलिस ने एक तमंचा 315 बोर व एक कारतूस बरामद किया इस संबंध में एसपी अपर्णा गौतम ने बताया कि शेष नामजद आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें लगातार दबिश दे रही हैं। वहीं, महिला की हत्या के बाद उसका शव जलाने में सहयोग करने वाले 10 से अधिक ग्रामीणों को पहचानकर उनकी सूची तैयार कर ली गई है जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। 

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने