जमुर्खा गांव नहर पुलिया के पास से चोरी की चार बाइकों के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से एक तमंचा और दो कारतूस भी बरामद हुए। पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों का चालान कर दिया।
सीओ सकलडीहा रामवीर सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग चोरी की बाइक लेकर जमुर्खा पुलिया के पास बेचने के लिए आए हैं। यहां पहुंचने पर पुलिस ने चार लोगों को चार बाइक के साथ देखा। उन्हें पकड़ कर पूछताछ की गई तो चारों ने बाइक चोरी की बताई।उन्होंने अपना नाम क्रमश: ऋषि कुमार, सत्यम उर्फ शेरू उर्फ वसंत और श्रवण कुमार निवासी करजरा धीना और आदर्श उर्फ विशाल चौबे निवासी कवई पहाड़पुर थाना धानापुर बताया। चारों ने बताया कि वे विभिन्न स्थानों से बाइक चोरी कर उसका नेम प्लेट बदल कर बिहार में ले जाकर बेच देते थे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know