स्वतंत्रता दिवस पर रविवार सुबह आठ बजे आन, बान और शान का तिरंगा फहराया जाएगा। सरकारी कार्यालयों, शिक्षण संस्थाओं और स्वयंसेवी संस्थाओं की ओर से ध्वजारोहण किया जाएगा। डीएम कौशलराज शर्मा की देखरेख में कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण होगा। इसके बाद 22 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और उनके परिवार वालों के घर जाकर अधिकारी उन्हें सम्मानित करेंगे।
कमिश्नरी में कमिश्नर दीपक अग्रवाल, विकास भवन में सीडीओ अभिषेक गोयल, नगर निगम कार्यालय में महापौर मृदुला जायसवाल और नगर आयुक्त प्रणय सिंह की देखरेख में ध्वजारोहण होगा। इससे पूर्व सफाई अभियान चलाया जाएगा। चूने का छिड़काव होगा। महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई होगी और उन पर माल्यार्पण किया जाएगा।पुलिस लाइन में पुलिस कमिश्नर ए सतीश गणेश, एडीजी जोन कार्यालय पर एडीजी जोन बृजभूषण, आईजी रेंज कार्यालय पर आईजी एसके भगत सुबह आठ बजे ध्वजारोहण करेंगे। इसके अलावा ग्रामीण इलाकों में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमित वर्मा ध्वजारोहण करेंगे। इसी प्रकार सुबह नौ बजे बरेका में महाप्रबंधक अंजलि गोयल, डीआरएम कार्यालय में डीआरएम रामाश्रय पांडेय ध्वजारोहण करेंगे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know