*खरचू सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष व राहुल सिंह बने मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष*
मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन बहराइच की टीम को निष्क्रियता के चलते कार्यकारिणी की गई थी भंग
रानीुपर(बहराइच)-मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन बहराइच की टीम के निष्क्रियता चलते कार्यकारिणी की भंग कर दी गयी थी । कार्यकारिणी का पुन: गठन करने पर मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष शानू खान व मुख्य महासचिव आशुतोष बाजपेई के सहमति से प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह ने पूर्व जिला अध्यक्ष खरचू सिंह व राहुल प्रताप सिंह को संगठन निष्ठापूर्वक कार्य एवं लगनशीलता व अच्छे कार्यों को देखते हुए दोनों पदाधिकारियों को पदोन्नत कर प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला अध्यक्ष बनाया है।
दोनों पदाधिकारियों के पदोन्नत से बहराइच संगठन से जुड़े सदस्यों में खुशी की लहर है प्रदेश अध्यक्ष सूरज सिंह ने बताया कि विगत कुछ महीनों से जिला अध्यक्ष खरचू सिंह व राहुल प्रताप सिंह के समाज के प्रति निष्ठा उत्कृष्ट कार्य व योग्यता एवं कार्यानुभव के आधार पर दोनों पदाधिकारियों की पदोन्नित की गई है। हमे उम्मीद है कि संगठन के उद्देश्य के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य कर समाज को मानवाधिकार के लिए जागरूक करेंगे। खरचू सिंह के प्रदेश उपाध्यक्ष व राहुल प्रताप सिंह के जिला अध्यक्ष बनने पर हुजूरपुर बहराइच मार्ग पर रमवापुर कार्यालय पर पदाधिकारियों व सदस्यों के द्वारा दोनों पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया व मिठाइयां वितरित की इस मौके पर दोनों पदाधिकारियों ने सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन आप सभी के मेहनत व समाज के प्रति निष्ठापूर्वक कार्य एवं जनमानस के सहयोग से सफल हुआ है। मुझ जैसे व्यक्तित्व वाले इन्सान पर विश्वास व निष्ठा रखने के लिए सभी पदाधिकारियों का शुक्रगुजार हूं। मुझे आशा नहीं पूर्ण विश्वास है कि बहराइच मानवाधिकार सुरक्षा फाउंडेशन से जुड़े सभी सम्मानित सदस्य अन्याय के खिलाफ खड़े रहेंगे। इस मौके पर जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष बब्बन सिंह,जिला प्रभारी रवि प्रताप सिंह, उपाध्यक्ष आनन्द प्रताप सिंह, संतोष प्रताप सिंह, आशीष कुमार, महासचिव अंकित सिंह, दिनेश कुमार सिंह, रमन सिंह, जिला मिडिया प्रभारी दिलशाद अहमद व सह मीडियाप्रभारी संजीव कुमार श्रीवास्तव व अन्य सदस्य मौजूद रहे।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know