सेवानिवृत्ति एक निश्चित प्रक्रिया है जिसमें कर्मचारी को सरकारी दायित्वों से मुक्त करके परिवार के मुखिया का दायित्व निभाने का मौका दिया जाता है।
वन रेंजर विनय सिंह सेंगर ने गुमड़ी बीट चौकी पर आयोजित विदाई समारोह में वरिष्ठ लिपिक जहूर अहमद के सेवानिवृत्त होने पर कहा कि उनका कार्य व्यवहार अविस्मरणीय रहेगा। रेहरा क्षेत्र के मुहम्मद इलियास ने कहा कि सेवाकाल में किसी भी कर्मचारी की बेहतर कार्यशैली ही उसे अद्वितीय बनाती है जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण वरिष्ठ लिपिक हैं। सेवानिवृत्त हुए लिपिक ने अधिकारियों व सहकर्मियों के सहयोग की प्रशंसा करते हुए कहा कि तीस वर्षों से अधिक के सेवाकाल में हमें अपार सहयोग विभाग के अधिकारियों-सहकर्मियों से मिला है जो लंबे समय तक मानस पटल पर अंकित रहेगा।
अंगवस्त्र, स्मृति चिह्न, धार्मिक पुस्तक भेंट किया गया। केसरी प्रसाद, विनय कुमार, अनिल यादव, ओम प्रकाश, उमापाल सिंह समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know