भारतीय हॉकी टीम के सदस्य व काशी के लाल ललित उपाध्याय वाराणसी पहुंच चुके हैं। बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के विमान से पहुंचे ओलंपियन के स्वागत के लिए हजारों की भीड़ उमड़ी। एयरपोर्ट पर ललित सबसे पहले परिजनों से मिले। इस दौरान अपने लोगों को देख ललित की आखों में खुशी के आंसू छलक उठे।
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने माला पहना कर स्वागत किया गया। ललित के स्वागत के लिए उनके पिता के साथ-साथ उनके चाचा भी एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं एयरपोर्ट के लाउंज में एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों ने भी ललित का स्वागत किया और उन्हें देश का नाम रोशन करने को लेकर बधाई दी।पौने बारह बजे विमान से उतरने के बाद ललित उपाध्याय 12:20 बजे शहर के लिए निकले। वो एयरपोर्ट से सीधे काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंचे और दर्शन-पूजन किया। सिगरा स्टेडियम गए और साथी सहित अन्य खिलाड़ियों से मुलाकात की। सिगरा स्टेडियम में हॉकी संघ की ओर से उनका सम्मान किया गया। ललित के वाहन के साथ लंबा काफिला नजर आया। मां रीता सहित अन्य महिलाओं ने आरती उतर कर स्वागत किया। इस दौरान मां की आंखें भर आईं। मां ने कहा कि चंदन तिलक व आरती करके बेटे के ऊपर से दुनियाभर की नजर उतारी। कहा कि रात के भोजन में जो फरमाइश होगी, वहीं व्यंजन तैयार किया जाएगा। ललित के आगमन से पहले शिवपुर स्थित घर पर प्रयागराज से बड़े भाई अमित सपरिवार पहुंच गए थे। वहीं नाते रिश्तेदार भी ललित के स्वागत के लिए पहुंचे हैं। ललित के गांव में उत्सव जैसा नजारा है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know