अंबेडकर नगर । जलालपुर नगर पालिका परिषद और जनप्रतिनिधियों से श्री शीतला माता मठिया मंदिर मोहल्ला घसियारी टोला गेट से लेकर डॉ अर्चना मिश्रा नर्सिंग होम तक नाली का निर्माण ना होने के कारण नाली बनवाए जाने की शिकायत वर्षों से की जा रही है । झमाझम बारिश से बारिश का गंदा पानी लोगों के घरों में घुसने लगा है । जलभराव के कारण पूजा करने वाले दर्शनार्थियों , राहगीरों व वार्डवासियों को आवागमन में असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। वह के निवासियों का कहना है कि सभासद, चेयरमैन , जनप्रतिनिधि चुनाव में नाली बनवाने का वादा करते हैं। लेकिन बाद में कोई नजर नहीं आता है । नगर पालिका परिषद अधिकारी शिकायत करने पर बस एक ही जवाब देते हैं कि अभी टेंडर नहीं हुआ है कैसे नाली बनवा दे । श्री शीतला मठिया मंदिर में मंदिर में दर्शन के लिए आने-जाने वाले लोगों को गंदा पानी में घूसकर पार होना पड़ रहा है। सड़कों पर जलजमाव के कारण मच्छरों का प्रकोप का भी खतरा बढ़ गया है। इसके अलावा नगर परिषद के सभी वार्ड के मोहल्लों की गलियों में जलजमाव की स्थिति बनी हुई है । जबकि इस समय कोरोना महामारी का दौर चल रहा है। अगर समय रहते नाली निर्माण पर ध्यान नहीं दिया गया तो कई तरह की बीमारियों की चपेट में लोग आ सकते हैं।लेकिन, अब तक कार्रवाई शून्य है। नाली निर्माण न होने की वजह से बारिश के दिनों में जलजमाव की आशंका बनी रहती है ।
नाली निर्माण ना होने के कारण बारिश का गंदा पानी घुस रहा है लोगों के घरों में, मोहल्ला घसियारी टोला की स्थिति दयनीय
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know