*प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संवाद कार्यक्रम का हुआ सजीव प्रसारण*
*10 बी.सी. सखियों को वितरित किया गया माइक्रो ए.टी.एम. डिवाइस*
*04 महिला स्वयं सहायता समूहों को मिला ई-रिक्शा*
बहराइच 12 अगस्त। आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन अन्तर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं के साथ संवाद कार्यक्रम के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में पूर्व मंत्री सदर विधायक श्रीमती अनुपमा जायसवाल, जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र, मुख्य विकास अधिकारी कविता मीना, विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 10 बी.सी. सखियों को माइक्रो ए.टी.एम. डिवाइस तथा श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर, चित्तौरा में गठित 04 स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को ई-रिक्शा की चाभी भेंट किया गया।
उल्लेखनीय है कि कलेक्ट्रेट सभागार में मा. प्रधानमंत्री के संवाद कार्यक्रम के प्रसारण के पश्चात श्याम प्रसाद मुखर्जी रूर्बन कलस्टर, चित्तौरा में गठित 04 स्वयं सहायता समूहों शिव प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की सुनीता, कान्हा प्रेरणा स्वयं सहायता समूह की संगीता, चांद महिला स्वयं सहायता समूह की सफिया बेगम एवं हाजी अली स्वयं सहायता समूह साजिया बेगम को ई-रिक्शा की चाभी भेंट की गयी।
इसके अलावा ब्लाक जरवल की ग्राम पंचायत बदरौली, बीबीपुर चकपुरवा की प्रतिक्षा वर्मा व उसरा की नीलम देवी, ब्लाक कैसरगंज की ग्राम पंचायत हसनामुलाई की प्रियंका सिंह, नकौड़ा की प्रीती तिवारी व चकसोगना की ज्योति मौर्या तथा ब्लाक फखरपुर की ग्राम पंचायत रौदोंपुर की पिंकी वर्मा, सहबापुर महिपाल की गीता देवी, अकबरपुर बुज़ुर्ग की हंसमिता सिंह तथा रसूलपुर दहरेता की पूनम मौर्या माइक्रो ए.टी.एम. डिवाइस का वितरण किया गया। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट भवन के बरामदे में स्वयं सहायता समूहों द्वारा उत्पादित उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी गयी।
इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, जिला विकास अधिकारी राजेश कुमार मिश्र, पीडी डीआरडीए अनिल कुमार सिंह, उपायुक्त स्वतः रोज़गार संजय सिंह सहित अन्य अधिकारी, स्वयं सहायता समूहों की महिलाएं तथा बी.सी. सखी मौजूद रहीं।
हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know