भाजपा कार्यालय अटल भवन में आयोजित हुआ किसान संवाद कार्यक्रम
प्रदेश सोशलमीडिया प्रभारी गौरव मिश्रा ने किसानों से किया संवाद
बलरामपुर । प्रदेश सोशलमीडिया प्रभारी गौरव मिश्रा ने भाजपा कार्यालय अटल भवन पर किसान संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार द्वारा किसानों के हितार्थ किये जा रहे कार्यो पर चर्चा की । 
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राम दयाल यादव, क्षेत्रीय कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा वंदना पासवान ने अंगवस्त्र व समृति चिंह भेटकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया । मुख्य अतिथि गौरव मिश्रा ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के लिए बहुत कार्य किया है और उनके नेतृत्व में किसानों की आमदनी दुगनी करने के साथ साथ फसलों की उपज बढा़ने पर भी कार्य हो रहा है प्रधानमंत्री किसान सम्मान योजना के तहत देश के करोड़ों किसानों को वर्ष में तीन बार दो हजार की किस्त के रूप में छ: हजार रूपये दिये जा रहे हैं फसलों की एम एस पी में अभूतपूर्व वृद्धि की गई है किसानों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किया गया, नीम कोटेड यूरिया से यूरिया की काला बाजारी पर लगाम लगाया गया, किसानों के लिए ई नाम पोर्टल लॉन्च किया गया, फसल बीमा योजना लांच किया गया । मुख्य अतिथि गौरव मिश्रा ने कहा कि गौंवशों हेतु गौ आश्रय स्थल पंचायत स्तर पर बनाये जा रहे हैं आने वाले समय में गौवशों के संवर्धन व सरक्षण के लिए प्रदेश सरकार द्वारा और प्रयास किया जायेगा । उन्होंने कहा कि प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हर क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास के कार्य हुए हैं पहले प्रदेश के नागरिकों को बाहर तरजीह नहीं दिया जाता था आज प्रदेश में विदेशी निवेश आ रहा है सबसे ज्यादा सड़को का निर्माण यहाँ हो रहा है... कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंह ने आये हुए किसानों व मुख्य अतिथि के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम सभी ने पहले की सरकारों को और उनके विकास को देखा है और आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में किये जा रहे विकास को देख रहे हैं दोनों की तुलना की जाये तो आपको जमीन आसमान का अंतर नजर आयेगा । उक्त अवसर पर कार्यक्रम संयोजक क्षेत्रीय उपाध्यक्ष किसान मोर्चा राम दयाल यादव, क्षेत्रीय कार्यसमिति वंदना पासवान, सह मीडिया प्रभारी संदीप उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष अरविंद तिवारी, राकेश गुप्ता, शिव प्रताप सिंह, अटल तिवारी, श्रृषिराज मिश्रा सहित आदि लोग उपस्थित रहे ।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने