उतरौला (बलरामपुर) क्षेत्र में जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया जाता है। त्यौहार को लेकर लोगों की भीड़ फिर से बाजार में देखने को मिल रही है रविवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के लिए बाजार में कृष्ण भक्तों की भीड़ सजावट की सामान खरीदते देखा गया।
भगवान के लिए झूला, बिस्तर, पलंग, कपड़े, माला, बंशी आदि खूबसूरत सामान बाजार में मिल रहे हैं।कस्बे के कारगिल मार्केट में दुकानदार नरेंद्र पटवा ने बताया कि भगवान के लिए बस्त्र 10रूपये से 500रूपये तक मिल जायेंगे इसके अलावा भगवान को सजाने व मंदिर को सजाने का सामान 100से हज़ारों रूपए तक के रेट में मिल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कोरोना काल के चलते बाजार में उतनी भीड़ नहीं दिख रही है।दो साल से कोरोना की मार ने सब की कमर तोड़ दिया है।
हालांकि त्यौहारी बाजार में अब कोई ख़ास बाधा नहीं दिख रही कोरोना के दूसरे लहर के बाद भी कृष्ण जन्मोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाने की तैयारी है। बताते चलें कि भगवान श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के दिन रात्रि 12बजे जन्म लिया था।
असगर अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know