शनिवार को दोपहर से ही कई चौराहों पर भीषण जाम लगना शुरू हो गया। इसके बाद शाम तक हालात और गंभीर हो गए। मंडुवाडीह चौराहे के आसपास जाम में लोग घंटों तक फंसे रहे। वाहनों के पहिए मानो थम गए थे। राहगीरों को मिनटों का सफर घंटेभर से अधिक समय में तय करना पड़ा। जाम में फंसे लोग यातायात पुलिस को कोसते रहे। बता दें कि वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू होने के बाद शहर को जाम से निजात दिलाने की बात कही गई थी। इस पर कोई अमल होता नहीं दिखाई दे रहा है। राहगीरों का कहना है कि वाराणसी में आए दिन भीषण जाम लगते रहते हैं, समस्या के निदान के लिए यातायात विभाग गंभीर नहीं दिखाई दे रहा है
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know