आगरा,राजकुमार गुप्ता || प्रदेश में समाजवादी पार्टी ने जनेश्वर मिश्र की जयंती पर गुरुवार को साईकिल यात्रा निकाली गई। रैली बिजलीघर चौराहे से निकाली गर्इ। सपा महानगर अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा जनेश्वर मिश्र की जयंती पर रैली निकाली। सपा के राष्ट्रीय महासचिव रामजीलाल सुमन ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिलों का काफिला करीब 200 से 250 रहा। रैली एम् जी रोड से होते हुए दीवानी तक निकाली गई। 
इस दौरान ने कहा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर पूरे प्रदेश के साथ आगरा में भी साइकल रैली का आयोजन किया गया है। क्योकि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में अपराध, भ्रष्टाचार बढ़ने का काम हुआ और किसानो का उत्पीड़न करने का काम महिलाओ पर अत्याचार, अराजकता का माहौल, नौजवान बेरोज़गार, मेह्गाई चरम पर हो फिर चाहे वो डीज़ल हो या पेट्रोल, गैस,दाल, चावल, चीनी कुछ भी हो आमजनता इन मारो को झेल रही है साथ ही कोरोनाकाल में जिस तरह से जनता को ना दवा मिली ना इलाज मिला। त्राहि त्राहि प्रदेश में मची हुई है। यह भाजपा पार्टी के लोग अपनी मस्ती में मस्त है। झूठे वादे करते है, झूठे बयान देते है उसके खिलाफ आज नौजवान, बुजुर्ग महिलाये, साइकल चलकर इसको जनता के बीच ले जाकर जनता जनार्दन के बीच रखने का काम आज समाजवादी पार्टी के लोग कर रहे है।  2022 में सपा सरकार बनाने के लिए पार्टी कार्यकर्ता जी तोड़ मेहनत कर रहे है।  छात्र नेता अमित प्रताप यादव ने कहा कि महिलाओ पर लगातार हो रहे अत्याचार, बढ़ती मेह्गाई और भी कई समस्याओ के लेकर समाजवादी पार्टी का कारवां सड़को पर उतर आया है। और आगरा की जनता को एक सन्देश दिया है कि एक मोहोब्बत की नगरी को किस तरह से वीरान कर दिया है। कोरोना कल से लेकर जीएसटी या पेट्रोल हो इन सब ने एक आम इंसान की कमर तोड़ रखी है। रैली में अमित प्रताप यादव, आधार प्रताप, जूही प्रकाश, रवि यादव, अपूर्व आदि साइकल रैली में उपस्थित रहे। 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने