प्रेस विज्ञप्ति

----अयोध्या में होगी मेदांता की ओ.पी.डी. सेवा का शुभारम्भ  ,

17  अगस्त -  मेदांता हॉस्पिटल,लखनऊ  आज  दिनांक 17  अगस्त  से जगत अस्पताल ,नाक चुंगी  अयोध्या में ओ.पी.डी. सेवा का शुभारम्भ कर रहा है।  मेयर ऋषिकेश उपाध्याय के कर कमलों द्वारा किया जा रहा है। उक्त ओ.पी.डी. सेवा का उद्घाटन , मुख्य अतिथि, अयोध्या के महापौर श्री ऋषिकेश उपाध्याय जी के कर कमलों द्वारा अपरान्ह 1 बजे किया जाएगा। । इस ओ.पी.डी.  में विभिन्न सुपर स्पेशलिटी के डाक्टर अयोध्या आकर परामर्श देंगें। आज *निशुल्क स्वस्थ शिविर* में मुख्य चिकित्सक मेदांता अस्पताल लखनऊ के कैंसर विशेषज्ञ डॉ दीपांकर भट्टाचार्य तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ  अविनाश सिंह  मरीजों को निशुल्क परामर्श देंगे और परीक्षण करेंगे। 
इस तरह के निशुल्क शिविर भविष्य में पुनः आयोजित किये जाते रहेंगे। 
कैंसर रोग विशेषज्ञ डॉ दीपांकर प्रत्येक माह के प्रथम व तृतीय मंगलवार को नियमित रूप से जगत अस्पताल में उपलब्ध रहेंगे, तथा हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ अविनाश सिंह प्रत्येक माह के चौथे शुक्रवार को उपलब्ध रहेंगे। यही नहीं वरन नियमित ओ पी डी में भी गरीब मरीजो को निःशुल्क भी देखा जाएगा। यहां से मेदांता अस्पताल जाने वाले मरीजों को छूट की सुविधा भी मिलेगी। जगत चैरिटेबल ट्रस्ट और मेदांता अस्पताल की यह पहल , अयोध्या की जनता के लिए अत्यंत लाभकारी साबित होगी। समय के साथ जो सुविधाएं अयोध्या में उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें भी जनता के सेवार्थ उपलब्ध कराने की कोशिश की जाएगी।-----+++डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ++++

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने