अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गृहमंत्री ने भारत के इतिहास के साथ-साथ भूगोल को ही बदल दिया। गृहमंत्री बनने के बाद भारत की सीमा को सुरक्षित करने के लिए कार्य किया। अटल टनल इसका जीता जागता उदाहरण है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को मिर्जापुर पहुंचे। राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित जनसभा में स्वागत करते हुए केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री एवं स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल ने कहा कि गृहमंत्री ने भारत के इतिहास के साथ-साथ भूगोल को ही बदल दिया। गृहमंत्री बनने के बाद भारत की सीमा को सुरक्षित करने के लिए कार्य किया। अटल टनल इसका जीता जागता उदाहरण है।
उन्होंने पांच अगस्त को अन्न महोत्सव के आयोजन की घोषणा की जिसमें एक करोड़ लोगों को नि:शुल्क खाद्यान्न दिया जाएगा। मिर्जापुर की सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री के निर्देशन में भारत बदल रहा है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्नेह जनपद को मिलता रहा है। वो कई मौके पर जिले में आए। हर बार उन्होंने कुछ न कुछ दिया
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक अगस्त का दिन स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा। विंध्य कॉरिडोर निर्माण से दर्शनार्थियों की संख्या बढ़ेगी। उन्होंने मेडिकल परीक्षा में पिछड़ा वर्ग के 27 प्रतिशत कोटा को आरक्षित करने का निर्णय करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। साथ ही प्रतापगढ़ मेडिकल कॉलेज का नामकरण डा. सोनेलाल पटेल के नाम पर करने के लिए सीएम योगी के प्रति आभार जताया। उन्होंने विंध्य विश्वविद्यालय की भी मांग की
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know