**डॉक्टर ए०के०श्रीवास्तव, अयोध्या ब्यूरो चीफ**
*नहर में युवती ने लगाई छलांग ,जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने निकाला*
*मिल्कीपुर/ अयोध्या।*-खंडासा थाना क्षेत्र के धरौली के पास शारदा सहायक नहर में अड़बड़ सरैया निवासी गांव निवासी शिवानी पुत्री बाले( 18) नहर में कूद गई। मौके पर जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने नहर में कूद कर युवती को बाहर निकाला। युवती को जब ग्रामीणों ने नहर से निकाल लिया उसके बाद भी वह बार-बार नहर में कूदने का प्रयास कर ही रही थी तब तक युवती के परिजन भी मौके पर पहुंच कर युवती को पकड़ कर जबरिया घर ले गए।
घटना की जानकारी मिलते ही खंडासा थाने के वरिष्ठ उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तो पता चला कि नहर में कूदी युवती को परिजन पकड़ कर घर ले गए । लोगों का कहना है कि पुलिस युवती के घर पर जाकर पूछताछ की ।
लेकिन कोई अस्पष्ट जानकारी सामने नहीं आ सकी। घटना के संबंध में जब खंडासा थाने के उपनिरीक्षक राम प्रकाश त्रिपाठी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी अवश्य मिली थी।
लेकिन जब मौके पर पहुंचे तो नहर में कूदी युवती नहीं मिली जिसके चलते कोई जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know