‌   



 *बहराइच में ऑपरेशन सिंकजा का आगाज,  डेढ़ साल की बच्ची (सिंहनी) को मिला इंसाफ*


 जनपद के थाना नानपारा में दिनांक 22/06/2021 को रात्रि 01:00 बजे  से 01:30 बजे के मध्य  ग्राम  पतरहिया  की नाबालिग बच्ची पुत्री राम सहारे लोध उम्र डेढ़ वर्ष को सोते समय उसके घर से  गांव के ही परशुराम पुत्र मंगरे उम्र 30 वर्ष जो इंसान के रूप में छिपा हुआ हैवान है ने उस अबोध बालिका को जो ठीक से बोलना भी नहीं सीखी थी, उसे गांव के ही प्राथमिक विद्यालय में ले जाकर उसके साथ दुराचार जैसा जघन्यतम अपराध किया । पुलिस को सूचना मिलने पर पीड़िता के पिता श्री राम सहारे पुत्र श्री देवाराम की तहरीर पर *मु0अ0सँ0 0351/2021* पंजीकृत कर  अभियुक्त को  गिरफ्तार किया गया।  पीड़िता 1.5 साल की बच्ची  का मेडिकल परीक्षण कराकर इलाज मेडिकल कॉलेज बहराइच में कराया जा रहा था। इलाज के दौरान ही उस पीड़िता/बच्ची की इस कृत्य के कारण  मृत्यु हो गई थी। 

             विवेचना के दौरान विवेचक द्वारा साक्ष्यों का संकलन कर व वैज्ञानिक साक्ष्य एकत्रित कर DNA परीक्षण हेतु प्रदर्शों को विधि विज्ञान प्रयोगशाला गोरखपुर भेजकर दिनांक 01/07/2021 को दाखिल कराया गया।  विवेचक द्वारा सम्पूर्ण विवेचनात्मक कार्यवाही पूर्णकर *अभियोग पंजीकरण की तिथि से 28 दिवस में आरोप पत्र* माननीय न्यायालय अंतर्गत *धारा 302/376AB/458 भा0द0वि0 व 5M/6 पॉक्सो एक्ट* प्रेषित किया गया। लगातार माननीय न्यायालय के निर्देशन में पैरवी कर *37 दिवस में डीएनए रिपोर्ट प्राप्त* हो गई। दिनांक 02/08/2021 से माननीय न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश रेप एंड पाक्सो एक्ट प्रथम में अभियोग का विचारण शुरू  हुआ । अभियोजन पक्ष के विशेष जिला शासकीय अधिवक्ता पॉक्सो कोर्ट श्री सन्त प्रताप सिंह द्वारा की गई सकारात्मक पैरवी से दिनांक *12/08/2021 को दोषसिद्धि* हो गई  व माननीय न्यायालय में न्यायाधीश श्री नितिन पाण्डेय अपर सत्र न्यायाधीश रेप एंड पाक्सो एक्ट प्रथम द्वारा *मात्र  08 कार्य दिवस में विचारण की कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त परशुराम पुत्र मंगरे को मृत्यु दंड की सजा* आज दिनांक 16/08/2021 को सुनाई गई। 

        माननीय न्यायालय का यह फैसला इस तरह के जघन्यतम अपराधों के प्रकरण में भविष्य में एक नजीर प्रस्तुत करेगा। माननीय न्यायालय द्वारा बच्ची को *सिंहनी* नाम से सम्बोधित किया गया।

*श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक महोदय गोरखपुर जोन, गोरखपुर द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ पुलिस टीम को 50,000 रुपये का इनाम प्रदान किया गया।*
           एवं
*शासन के द्वारा पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र के साथ 01 लाख रुपये का इनाम प्रदान किया गया।*


हिंदी संवाद न्यूज़ बहराइच।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने