उतरौला (बलरामपुर)
गुरुवार को उतरौला मनकापुर रोड एमजे एक्टिविटी स्कूल के बगल अयोध्या नेत्र परीक्षण केंद्र एंड ऑप्टिकल शॉप का  शुभारंभ मुख्य अतिथि लोकप्रिय समाजसेवी, चिकित्सक, सपा नेता डॉ एहसान खान एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी महफूज गनी ने फीता काटकर किया।
नेत्र परीक्षण केंद्र पर नेत्र चिकित्सकों द्वारा पहले ही दिन लगभग 300 नेत्र रोगियों का मुफ्त परीक्षण कर उपचार किया गया।
मुख्य अतिथि डॉक्टर एहसान खान ने कहा कि क्षेत्र के लोगों को अपनी आंखों के इलाज के लिए अयोध्या या अन्य दूरदराज के शहरों में जाना पड़ता था। उतरौला में, अयोध्या नेत्र परीक्षण केंद्र हो जाने से लोगों को घंटो के सफर, व अतिरिक्त खर्च की बचत होगी।
अयोध्या नेत्र परीक्षण केंद्र एंड ऑप्टिकल शॉप के प्रोपराइटर मोहम्मद सलीम एवं लियाकत अली ने कहा कि महंगाई के इस दौर में व पैसे के अभाव में आम गरीब इंसान अपनी आंखों का इलाज सही तरीके से नहीं करा पा रहा है। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए उतरौला में अयोध्या नेत्र परीक्षण केंद्र एंड ऑप्टिकल शॉप का शुभारंभ किया गया है। अब लोगों को आंखों के किसी भी प्रकार की बीमारी एवं ऑपरेशन के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। डॉ ऋषि सचान,डॉक्टर मनीष तिवारी, डॉक्टर अरुण मिश्रा, डॉक्टर सच्चिदानंद वर्मा, डॉक्टर सूरज भारती की देखरेख में अत्याधुनिक कंप्यूटराइज्ड मशीनों द्वारा जांच, जर्मनी विधि द्वारा बिना टांके का मोतियाबिंद का ऑपरेशन, व लेंस प्रत्यारोपण। समलबाई का उपचार व ऑपरेशन। डायबीटिक रेटिनोपैथी एवं रेटिना की अन्य बीमारियों की जांच एवं उपचार। नासूर एवं नाखूना का ऑपरेशन। पलकों की प्लास्टिक सर्जरी, बच्चों के नेत्र रोगों का उपचार, लेंसोमीटर द्वारा शीशों की जांच व आंखों के किसी भी बीमारी का इलाज एवं ऑपरेशन यहां हो सकेगा। 
साथ ही अयोध्या नेत्र परीक्षण केंद्र एंड ऑप्टिकल शॉप पर नए मॉडल, डिजाइन एवं ब्रांडेड चश्मो के विशाल भंडार के साथ पावर तथा रंगीन कांटेक्ट लेंस उपलब्ध है। ऑटोमेटिक कंप्यूटराइज्ड एवं कुशल कारीगरों द्वारा चश्मा तैयार किए जाते हैं।
इस अवसर पर मोहम्मद लतीफ चश्मा वाले, शफीक, फारूक अहमद अंसारी, मोहम्मद मुस्तफा, ओंकार, सन्नू, अब्दुल रज्जाक, तौसीफ, शरीफ, बबलू, मोहम्मद शोएब, मोहसिन समेत अनेक लोग मौजूद रहे।
असग़र अली
उत्तरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने